ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में पुलिस ने बस्तर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी का कॉल डिटेल निकालने में जुटी है.

jabita mandavi
jabita mandavi
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 4:55 PM IST

राजनांदगांव: ओपी गुप्ता पर नाबालिग छात्रा के साथ दैहिक शोषण के केस के बाद पीड़िता और उसके परिजनों के अपहरण मामले में बस्तर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबीता मंडावी के खिलाफ पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. राजनांदगांव पुलिस जबिता को गिरफ्तार करने के लिए बस्तर भी गई थी, लेकिन लोकेशन ट्रेस नहीं होने और कोरोना वायरस के कारण पुलिस वापस लौट आई है.

बता दें, पुलिस लगातार पूर्व जिला पंचायत की अध्यक्ष जबिता के मोबाइल फोन को भी ट्रेस कर रही है. लेकिन मोबाइल बंद होने के कारण महिला जनप्रतिनिधि का लोकेशन पुलिस को नहीं मिल रहा है

चार आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस नाबालिग पीड़िता और उसके परिजनों के अपहरण के मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसमें दो रायपुर और दो मोहला गोटाटोला के हैं, जो नाबालिग छात्रा और परिजनों को कार से ओडिशा ले गए थे.

संक्रमण के खतरे से लौटी पुलिस
मामले में ओएसडी रहे ओपी गुप्ता के भाई शिवरतन गुप्ता का भी नाम सामने आ चुका है. पुलिस उसकी पतासाजी के लिए जबलपुर भी गई थी. हालांकि पुलिस उसे भी पकड़ नहीं पाई है. सीएसपी ने कहा कि, 'कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर टीम वापस लौट गई है. लगातार दोनों फरार आरोपियों को मोबाइल फोन ट्रेस कर रहे है. लोकेशन मिलते ही उन्हें गिरफ्तारी किया जाएगा'.

राजनांदगांव: ओपी गुप्ता पर नाबालिग छात्रा के साथ दैहिक शोषण के केस के बाद पीड़िता और उसके परिजनों के अपहरण मामले में बस्तर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबीता मंडावी के खिलाफ पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. राजनांदगांव पुलिस जबिता को गिरफ्तार करने के लिए बस्तर भी गई थी, लेकिन लोकेशन ट्रेस नहीं होने और कोरोना वायरस के कारण पुलिस वापस लौट आई है.

बता दें, पुलिस लगातार पूर्व जिला पंचायत की अध्यक्ष जबिता के मोबाइल फोन को भी ट्रेस कर रही है. लेकिन मोबाइल बंद होने के कारण महिला जनप्रतिनिधि का लोकेशन पुलिस को नहीं मिल रहा है

चार आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस नाबालिग पीड़िता और उसके परिजनों के अपहरण के मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसमें दो रायपुर और दो मोहला गोटाटोला के हैं, जो नाबालिग छात्रा और परिजनों को कार से ओडिशा ले गए थे.

संक्रमण के खतरे से लौटी पुलिस
मामले में ओएसडी रहे ओपी गुप्ता के भाई शिवरतन गुप्ता का भी नाम सामने आ चुका है. पुलिस उसकी पतासाजी के लिए जबलपुर भी गई थी. हालांकि पुलिस उसे भी पकड़ नहीं पाई है. सीएसपी ने कहा कि, 'कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर टीम वापस लौट गई है. लगातार दोनों फरार आरोपियों को मोबाइल फोन ट्रेस कर रहे है. लोकेशन मिलते ही उन्हें गिरफ्तारी किया जाएगा'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.