ETV Bharat / state

मदनवाड़ा एनकाउंटर: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शहीद श्याम किशोर शर्मा को दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : May 9, 2020, 2:28 PM IST

राजनांदगांव के परदौनी जंगल में बीती रात हुई पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान किशोर शर्मा को रिजर्व पुलिस लाइन से अंतिम विदाई दी गई. इस मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी सहित पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

tribute-to-the-martyr-soldier-shyam-kishore
नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि

राजनांदगांव: मानपुर के परदौनी जंगल में बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद जवान श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे. पुलिस लाइन में शहीद को अंतिम विदाई दी गई. श्याम किशोर शर्मा का पार्थिव शरीर मानपुर से तड़के सुबह 4 बजे राजनांदगांव पहुंचा, जहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया.

नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि

शहीद जवान के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी सहित पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. नक्सलियों से मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए. उनके पेट और सीने के पास गोलियां लगी थीं लेकिन उन्होंने नक्सलियों का जमकर मुकाबला किया. इस मुठभेड़ में चार नक्सली भी मारे गए.

15 लाख के इनामी नक्सली हुए ढेर

इस मुठभेड़ में पुलिस ने तकरीबन 15 लाख के इनामी नक्सलियों को ढेर किया है. इनमें उत्तरकाय के डिवीजन के नक्सली अशोक कुमार पर राज्य सरकार ने 8 लाख का इनाम घोषित किया था. कांकेर एरिया कमेटी के सदस्य कृष्णा नरेटी पर 5 लाख का इनाम घोषित था. वहीं कविता सलामे मोहला औंधी नक्सल संगठन की सदस्य पर 1 लाख का इनाम घोषित था.

मदनवाड़ा एनकाउंटरः 4 नक्सली ढेर, लड़ते-लड़ते शहीद हुए टीआई श्याम किशोर शर्मा

इस मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 'मैं शहीद इंस्पेक्टर को प्रणाम करता हूं और उनकी वीरता को सलाम करता हूं'. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को ऐसे वीर जवानों पर हमेशा गर्व रहेगा.


राजनांदगांव: मानपुर के परदौनी जंगल में बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद जवान श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे. पुलिस लाइन में शहीद को अंतिम विदाई दी गई. श्याम किशोर शर्मा का पार्थिव शरीर मानपुर से तड़के सुबह 4 बजे राजनांदगांव पहुंचा, जहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया.

नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि

शहीद जवान के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी सहित पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. नक्सलियों से मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए. उनके पेट और सीने के पास गोलियां लगी थीं लेकिन उन्होंने नक्सलियों का जमकर मुकाबला किया. इस मुठभेड़ में चार नक्सली भी मारे गए.

15 लाख के इनामी नक्सली हुए ढेर

इस मुठभेड़ में पुलिस ने तकरीबन 15 लाख के इनामी नक्सलियों को ढेर किया है. इनमें उत्तरकाय के डिवीजन के नक्सली अशोक कुमार पर राज्य सरकार ने 8 लाख का इनाम घोषित किया था. कांकेर एरिया कमेटी के सदस्य कृष्णा नरेटी पर 5 लाख का इनाम घोषित था. वहीं कविता सलामे मोहला औंधी नक्सल संगठन की सदस्य पर 1 लाख का इनाम घोषित था.

मदनवाड़ा एनकाउंटरः 4 नक्सली ढेर, लड़ते-लड़ते शहीद हुए टीआई श्याम किशोर शर्मा

इस मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 'मैं शहीद इंस्पेक्टर को प्रणाम करता हूं और उनकी वीरता को सलाम करता हूं'. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को ऐसे वीर जवानों पर हमेशा गर्व रहेगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.