ETV Bharat / state

Blind murder revealed in Ambagarh: अंबागढ़ में शख्स ने रेप की कोशिश में किया दोस्त की पत्नी का मर्डर, पहुंचा सलाखों के पीछे

नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में पुलिस ने महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने मृतिका के पति के दोस्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मृतिका से दुष्कर्म करने के प्रयास में नाकाम रहने और अपनी कुकर्म की घटना का खुलासा होने के डर के कारण हत्या की थी.

Blind murder revealed in Ambagarh
दोस्त निकला पत्नी का कातिल
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 8:24 PM IST

राजनांदगांव : मामला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र का है. जहां 16 फरवरी को ग्राम मुरारगोटा के भर्री खेत में गांव की महिला भुखी बाई लाटिया का शव मिला था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव की हालत देखकर दुष्कर्म की कोशिश और फिर हत्या किए जाने के साक्ष्य मिले थे. लगातार अंबागढ़ चौकी पुलिस और साईबर सेल की टीम मृतिका के परिजनों,गांववालों से गहन पूछताछ कर रही थी. मृतिका के संपर्क में रहे लोगों से हत्या का कारण जानने के लिए पुलिस ने कई कोशिशें की.

कैसे गिरफ्त में आया आरोपी : पूछताछ के दौरान संदेही डाकेश उर्फ डाकेश्वर मंडावी से भी पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस को डाकेश के हाथ में लगे चोट के निशान ने उस पर शक करने के लिए मजबूर किया था. लेकिन चोट का कारण बताने के बजाए डाकेश पुलिस से ही उल्टा सवाल जवाब करने लगा.जिसके कारण पुलिस ने डाकेश से कड़ाई से पूछताछ की. जैसे ही डाकेश की पुलिस ने खिदमत की वैसे ही वो तोते के जैसे बोलने लगा.

क्यों की थी हत्या : आरोपी ने पुलिस को बताया कि 16 फरवरी को मृतिका भुखी बाई अकेली खेत में होगी जानकर वो खेत की तरफ गया था.भुखी बाई अपने खेत में ही थी.इस दौरान आरोपी भुखी बाई के पास पहुंचा और उसके साथ संबंध बनाने की मांग करने लगा. लेकिन भुखी बाई ने ऐसा करने से मना कर दिया. साथ ही साथ ये धमकी भी दी की वो ये सारी बातें अपने पति को बता देगी.

ये भी पढ़ें- खेत के लालच में चाची ने की भतीजे की हत्या

पोल खुलने के डर ने बनाया कातिल : आरोपी डोमेश को लगा कि यदि भुखी ने सब को ये बात बताई तो वो गांव में बदनाम हो जाएगा. इसलिए उसने वापस लौट रही भुखीबाई को पकड़ लिया.इस दौरान वहां आसपास कोई नहीं था. भुखी बाई ने खुद को छुड़ाने के लिए काफी संघर्ष किया लेकिन वो कामयाब ना हो सकी. तभी डोमेश ने खेत के पत्थर से भुखी बाई के चेहरे पर वार किया और फिर उसी की साड़ी से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी ने घर आकर कपड़े बदले और फिर भुखी बाई के परिवार के साथ सहानुभूति दिखाने का नाटक किया.

राजनांदगांव : मामला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र का है. जहां 16 फरवरी को ग्राम मुरारगोटा के भर्री खेत में गांव की महिला भुखी बाई लाटिया का शव मिला था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव की हालत देखकर दुष्कर्म की कोशिश और फिर हत्या किए जाने के साक्ष्य मिले थे. लगातार अंबागढ़ चौकी पुलिस और साईबर सेल की टीम मृतिका के परिजनों,गांववालों से गहन पूछताछ कर रही थी. मृतिका के संपर्क में रहे लोगों से हत्या का कारण जानने के लिए पुलिस ने कई कोशिशें की.

कैसे गिरफ्त में आया आरोपी : पूछताछ के दौरान संदेही डाकेश उर्फ डाकेश्वर मंडावी से भी पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस को डाकेश के हाथ में लगे चोट के निशान ने उस पर शक करने के लिए मजबूर किया था. लेकिन चोट का कारण बताने के बजाए डाकेश पुलिस से ही उल्टा सवाल जवाब करने लगा.जिसके कारण पुलिस ने डाकेश से कड़ाई से पूछताछ की. जैसे ही डाकेश की पुलिस ने खिदमत की वैसे ही वो तोते के जैसे बोलने लगा.

क्यों की थी हत्या : आरोपी ने पुलिस को बताया कि 16 फरवरी को मृतिका भुखी बाई अकेली खेत में होगी जानकर वो खेत की तरफ गया था.भुखी बाई अपने खेत में ही थी.इस दौरान आरोपी भुखी बाई के पास पहुंचा और उसके साथ संबंध बनाने की मांग करने लगा. लेकिन भुखी बाई ने ऐसा करने से मना कर दिया. साथ ही साथ ये धमकी भी दी की वो ये सारी बातें अपने पति को बता देगी.

ये भी पढ़ें- खेत के लालच में चाची ने की भतीजे की हत्या

पोल खुलने के डर ने बनाया कातिल : आरोपी डोमेश को लगा कि यदि भुखी ने सब को ये बात बताई तो वो गांव में बदनाम हो जाएगा. इसलिए उसने वापस लौट रही भुखीबाई को पकड़ लिया.इस दौरान वहां आसपास कोई नहीं था. भुखी बाई ने खुद को छुड़ाने के लिए काफी संघर्ष किया लेकिन वो कामयाब ना हो सकी. तभी डोमेश ने खेत के पत्थर से भुखी बाई के चेहरे पर वार किया और फिर उसी की साड़ी से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी ने घर आकर कपड़े बदले और फिर भुखी बाई के परिवार के साथ सहानुभूति दिखाने का नाटक किया.

Last Updated : Mar 1, 2023, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.