राजनांदगांव/खैरागढ़: खैरागढ़ के पिपरिया वार्ड 2 के पार्षद शैलेंद्र को तंत्र विद्या से रकम दस गुना करने का झांसा देने वाले आरोपी तांत्रिक चंद्रिका प्रसाद तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात घुमका से लगे कलेवा गांव की है. कलेवा निवासी आरोपी तांत्रिक चंद्रिका प्रसाद की शिकायत पीड़ित ने की थी. प्रार्थी की शिकायत के बाद घुमका पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
कपड़े में बांधकर दिया कागज का बंडल
प्रार्थी पिपरिया वार्ड के पार्षद शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि उसके मित्र रविंद्र तिवारी ने उसे तंत्र विद्या से रुपए बढ़ाने की जानकारी हुई थी. जिसके बाद वो बीते 19 जून को अपने दोस्त रविंद्र के साथ कलेवा गया. जहां आरोपी तांत्रिक चंद्रिका प्रसाद तिवारी से पहचान हुई. जिसके बाद आरोपी ने उसे तंत्र विद्या से रुपए बनाकर दिखाने की बात कही और दिखाया भी. इसके बाद शैलेंद्र तांत्रिक के झांसे में आ गया.
पढ़ें- गुमशुदा युवती का 8 महीने बाद कंकाल मिला, प्रेमी पर हत्या का आरोप
पत्नी और दोस्त भी थे साथ
तीन दिन बाद 22 जून को शैलेंद्र अपनी पत्नी धनेश्वरी और दोस्त रविंद्र के साथ 5 लाख रुपये लेकर आरोपी तांत्रिक बाबा के घर पहुंचा. रुपये लेने के बाद आरोपी ने चार दिन बाद आने को कहा था. 30 जून काे जब शैलेंद्र फिर गया तो उसे एक थैले में सामान और नारियल बांधकर दिया. संदेह होने पर शैलेंद्र ने कई लोगों से पूछताछ की, जिसके बाद उसे आरोपी तांत्रिक से दिया थैला देखा जिसमें नारियल और कागज के बंडल के अलावा कुछ नहीं था.
आरोपी को भेजा जेल
बीते रविवार को शैलेंद्र थैला देकर रुपए वापस मांगने पहुंचा, तो आरोपी टालमटोल करने लगा. इसके बाद शैलेंद्र ने थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
प्रार्थी के दोस्त से भी होगी पूछताछ
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शैलेंद्र से पांच लाख रुपये की ठगी की है. इसके अलावा आरोपी ने किन-किन लोगों को अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी की है. उसकी जांच की जा रही है. फिलहाल प्रार्थी के दोस्त रविंद्र तिवारी से भी मामले में पुलिस पूछताछ करेगी.