राजनांदगांव: राज्य सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर किसानों के खातों में 2 साल की बकाया धान का बोनस राशि जारी कर दी है. जिसके बाद बैंकों में किसानों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. राजनांदगांव के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में बड़ी संख्या में किसान सुबह से पहुंच रहे हैं और बोनस की राशि खातों से निकाल रहे हैं. बोनस की राशि मिलने पर किसानों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है.
प्रदेश में किसानों के आये अच्छे दिन: 2 साल का धान बकाया राशि मिलने से किसानों में उत्साह देखते ही बन रहा है. किसान बोनस की राशि निकालने बैंकों में पहुंच रहे हैं. हितग्राही किसानों का कहना है, "सरकार ने 2 साल का बोनस हमारे खातों में अंतरित किया है. हमारे खातों में राशि आ गई है. इस बोनस का इंतजार हम लम्बे समय से कर रहे थे. बोनस आने से हम खुश हैं. बोनस निकालने के लिए आज सभी बैंक आये हैं."
सरकार ने जारी किया 2 साल का बोनस: सोमवार को किसानों को 2 साल से लंबित 3716.38 करोड़ रुपए का धान का बोनस किसानों को वितरित किया गया है. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सोमवार को विपणन वर्ष 2014-15 और 2015-16 के धान का बकाया राशि को बोनस के रूप में किसानों को जारी किया है. इसके तहत 12 लाख किसानों के खातों में 3,716 करोड़ रुपए की राशि अंतरित किया है. राजनांदगांव जिले के 1 लाख 5 हजार 480 किसानों को 300 रूपए प्रति क्विंटल धान की दर से 140 करोड़ 30 लाख 93 हजार रूपए की राशि उनके खाते में आंतरिक की गई है.