राजनांदगांव: राइस मिल संचालक पर एक किसान ने मारपीट का आरोप लगाया है. किसान ने इसकी रिपोर्ट भी पुलिस थाने में दर्ज कराई है, जिसपर पुलिस ने राइस मिल मालिक सहित तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है.
डोंगरगढ़ गाजमर्रा रोड स्थित अग्रवाल प्रॉसेस राइस मिल के मालिक पर अंडी गांव के रहने वाले किसान कमलेश पटेल ने मारपीट का आरोप लगाया है. किसान का कहना है कि राइस मिल के मालिक ने मिल के अंदर ही मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया. इसके बाद लहू लुहान किसान मिल से सीधे डोंगरगढ़ पुलिस स्टेशन पहुंचा और मिल मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. जहां पुलिस ने प्राथमिक जांच के लिए किसान को सरकारी अस्पताल भेजा दिया.
राइस मिल मालिक पर आरोप
इधर, पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है, लेकिन मामले में अभी तक राइस मिल संचालक मनोज अग्रवाल की गिरफ्तारी नहीं होने से किसान डरा हुआ है. पीड़ित किसान कमलेश पटेल ने मीडिया को बताया कि धान बेचने के बाद भी मिल मालिक ने उसे पैसे का भुगतान नहीं किया है.
पढ़ें: बेमेतरा: तहसीलदार पर किसान से मारपीट का आरोप
किसान ने मिल मालिक पर आरोप लगाया है कि धर्मकांटा में भी कांटामारी करके तौल में गड़बड़ी की गई है, जिसकी अलग से जांच होनी चाहिए. वहीं न्याय की उम्मीद लिए किसान अनुविभागीय अधिकारी के पास पहुंचा है. जहां अधिकरी से मुलाकात नहीं होने पर उसने अपनी शिकायत को शिकायत पेटी में डाल कर मिल मालिक मनोज अग्रवाल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गया. हालांकि, पहले अधिकारियों के समझाइश के बाद किसान ने धरना खत्म कर दिया था, लेकिन शनिवार की सुबह फिर तहसील कार्यालय के पास धरने पर बैठ गया है. इस मामले में पुलिस विभाग के जांच अधिकारी ने बताया कि मिल संचालक के खिलाफ FIR दर्ज किया जा चुका. वहीं मामले की जांच की जा रही है.