ETV Bharat / state

राजनांदगांव के गातापर के लोगों को अब नहीं करना पड़ेगा 30 किलोमीटर का लंबा सफर

राजनांदगांव में लंबे समय से गातापार जंगल क्षेत्र के लोग पानी और आवागमन की सुविधा के लिए परेशान हो रहे थे. इसे देखते हुए सिवनी गांव में आमनेर नदी पर 99 लाख 96 करोड़ की लागत से डैम बनाया जा रहा था. जिसका निर्माण पूरा हो चुका है. डैम बनने से आसपास के कई गांव के लोगों को आवागमन में आसानी होगी.

Dam built in Rajnandgaon
राजनांदगांव में बना डैम
author img

By

Published : May 22, 2021, 12:26 PM IST

Updated : May 22, 2021, 5:29 PM IST

राजनांदगांव: गातापार जंगल क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिली है. आमनेर नदी पर स्टॉप डैम का निर्माण पूरा हो चुका है. अब इलाके के लोगों को 30 किलोमीटर का लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा. आमनेर नदी पर बने स्टॉप डैम के रास्ते से केवल 10 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद वे ब्लॉक मुख्यालय से जुड़ जाएंगे. इसके साथ ही आस-पास के गांव की पेयजल समस्या भी दूर हो जाएगी.

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने खैरागढ़ विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र के सिवनी गांव में आमनेर नदी पर नवनिर्मित स्टॉप डैम के रपटा का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने स्टॉप डैम बनने से आसपास के गांवों में पानी की सुविधा के साथ-साथ आवागमन की सुविधा का भी जायजा लिया है. उन्होंने कहा है कि स्टॉप डैम के निर्माण से पेयजल के साथ स्थानीय ग्रामीणों के निस्तारी की समस्या भी दूर होगी और गांव का जल स्तर भी बढ़ेगा. गातापार जंगल क्षेत्र के निवासियों और किसानों को बैंक और बाजार सहित अन्य कामों के लिए पाड़ादाह से होकर मुढ़ीपार जाने के लिए 30 किलोमीटर का सफर करना पड़ता था. स्टॉप डैम बनने से इसकी दूरी अब केवल 10 किलोमीटर रह जाएगी.

करोड़ो रुपये की लागत से बना स्टॉपडैम कंडम

बारिश में होती थी काफी दिक्कत

कलेक्टर ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से बात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी. स्टॉप डैम के थोड़ी दूर पर स्थित गांव चमुरदा के रहने वाले ईश्वर साहू ने बताया कि स्टॉप डैम के बनने से बहुत खुश हैं. गर्मी में पानी सूख जाने से बहुत ही समस्या होती थी और जल स्तर भी कम हो जाता था. बारिश में आने-जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन स्टॉप डैम बनने से पानी की समस्या दूर हुई है. आसपास जल स्तर बढ़ने से पेयजल की समस्या नहीं होगी. बारिश में भी आवागमन आसानी से किया जा सकेगा और इससे आसपास के गांवों को लाभ मिलेगा.

कटघोरा : NTPC डैम से फ्लाई ऐश ईंट की चोरी

56 एकड़ क्षेत्र में हो सकेगी सिंचाई

जल आवर्धन एवं संरक्षण कार्य एलडब्ल्यूई योजन के तहत 99 लाख 96 हजार रुपये की लागत से आमनेर नदी पर स्टॉप डैम निर्माण किया गया है. इसकी लंबाई 42 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर है. इसमें 8 गेट लगे हुए हैं, इससे लगभग 2500 घन मीटर पानी का स्टोरेज किया जा सकेगा. डैम बनने से सिवनी और टिंगामाली गांव के लगभग 56 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई किया जा सकेगा. प्रधानपाठ बैराज के नीचे इस क्षेत्र में 550 मीटर जल भराव होगा. इससे जंगल क्षेत्र के जानवरों के लिए पेयजल के साथ स्थानीय ग्रामीण के निस्तारी की समस्या दूर होगी.

राजनांदगांव: गातापार जंगल क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिली है. आमनेर नदी पर स्टॉप डैम का निर्माण पूरा हो चुका है. अब इलाके के लोगों को 30 किलोमीटर का लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा. आमनेर नदी पर बने स्टॉप डैम के रास्ते से केवल 10 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद वे ब्लॉक मुख्यालय से जुड़ जाएंगे. इसके साथ ही आस-पास के गांव की पेयजल समस्या भी दूर हो जाएगी.

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने खैरागढ़ विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र के सिवनी गांव में आमनेर नदी पर नवनिर्मित स्टॉप डैम के रपटा का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने स्टॉप डैम बनने से आसपास के गांवों में पानी की सुविधा के साथ-साथ आवागमन की सुविधा का भी जायजा लिया है. उन्होंने कहा है कि स्टॉप डैम के निर्माण से पेयजल के साथ स्थानीय ग्रामीणों के निस्तारी की समस्या भी दूर होगी और गांव का जल स्तर भी बढ़ेगा. गातापार जंगल क्षेत्र के निवासियों और किसानों को बैंक और बाजार सहित अन्य कामों के लिए पाड़ादाह से होकर मुढ़ीपार जाने के लिए 30 किलोमीटर का सफर करना पड़ता था. स्टॉप डैम बनने से इसकी दूरी अब केवल 10 किलोमीटर रह जाएगी.

करोड़ो रुपये की लागत से बना स्टॉपडैम कंडम

बारिश में होती थी काफी दिक्कत

कलेक्टर ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से बात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी. स्टॉप डैम के थोड़ी दूर पर स्थित गांव चमुरदा के रहने वाले ईश्वर साहू ने बताया कि स्टॉप डैम के बनने से बहुत खुश हैं. गर्मी में पानी सूख जाने से बहुत ही समस्या होती थी और जल स्तर भी कम हो जाता था. बारिश में आने-जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन स्टॉप डैम बनने से पानी की समस्या दूर हुई है. आसपास जल स्तर बढ़ने से पेयजल की समस्या नहीं होगी. बारिश में भी आवागमन आसानी से किया जा सकेगा और इससे आसपास के गांवों को लाभ मिलेगा.

कटघोरा : NTPC डैम से फ्लाई ऐश ईंट की चोरी

56 एकड़ क्षेत्र में हो सकेगी सिंचाई

जल आवर्धन एवं संरक्षण कार्य एलडब्ल्यूई योजन के तहत 99 लाख 96 हजार रुपये की लागत से आमनेर नदी पर स्टॉप डैम निर्माण किया गया है. इसकी लंबाई 42 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर है. इसमें 8 गेट लगे हुए हैं, इससे लगभग 2500 घन मीटर पानी का स्टोरेज किया जा सकेगा. डैम बनने से सिवनी और टिंगामाली गांव के लगभग 56 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई किया जा सकेगा. प्रधानपाठ बैराज के नीचे इस क्षेत्र में 550 मीटर जल भराव होगा. इससे जंगल क्षेत्र के जानवरों के लिए पेयजल के साथ स्थानीय ग्रामीण के निस्तारी की समस्या दूर होगी.

Last Updated : May 22, 2021, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.