ETV Bharat / state

CM bhupesh in rajnandgaon : अफसरों को सरकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन के निर्देश - सीएम भूपेश ने ली अफसरों की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 63 करोड़ 61 लाख 21 हजार रूपए के 22 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. जिनमें 46 करोड़ 88 लाख 39 हजार रूपए के 17 कार्यों का भूमिपूजन एवं 16 करोड़ 72 लाख 82 हजार रूपए के 5 कार्यों का लोकार्पण किया गया. जिसमें कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव के अंतर्गत 7 करोड़ 96 लाख 79 हजार रूपए के 3 कार्य, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग के अंतर्गत 2 करोड़ 65 लाख रूपए का एक कार्य एवं कार्यपालन अभियंता सेतु निर्माण लोक निर्माण विभाग दुर्ग के अंतर्गत 6 करोड़ 11 लाख 3 हजार रूपए के कार्य का लोकार्पण किया गया.development works worth crores for Rajnandgaon

राजनांदगांव को सीएम भूपेश ने दी करोड़ों की सौगात
राजनांदगांव को सीएम भूपेश ने दी करोड़ों की सौगात
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 4:40 PM IST

राजनांदगांव : सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान राजनांदगांव पहुंचे. शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 4 करोड़, मोहरा पुन्नी मेला स्थल विकास के लिए 2 करोड़ और शहर के भीतर अन्य विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये, कुल मिलाकर शहर के विकास के लिए 7 करोड़ रुपये दिए (CM Bhupesh announced development works) हैं.मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि '' हमारा सबसे ज्यादा जोर मेडिकल एजुकेशन पर है.चार साल में ही हमने मेडिकल एजुकेशन का विस्तार किया. इससे हेल्थ का बढ़िया इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदेश में खड़ा होगा.शहरी युवाओं के बारे में आए एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा है कि सुदृढ गांवों के आधार पर विकसित शहर तैयार आते हैं. पहले लोग गांव से शहर की ओर जाते थे अब किसान हितैषी योजनाओं से यह उलट गया है. शहरों पर दबाव घटा है. आर्थिक रूप से गुलजार होने से गांव शहरी अर्थव्यवस्था को पंप कर रहे हैं. रीपा में हम सभी उद्यमियों को बढ़ावा दे रहे हैं.''

सीएम भूपेश ने विकास कार्यों की दी सौगात
सीएम भूपेश ने विकास कार्यों की दी सौगात

सीएम भूपेश ने ली अफसरों की समीक्षा बैठक : इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के रेस्ट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. उनके साथ बैठक में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों से धान खरीदी की स्थिति जानी, उन्होंने बारदाने और भुगतान के संदर्भ में जानकारी पूछी अधिकारियों ने बताया कि बारदाने का पर्याप्त प्रबंध है और भुगतान भी 48 घंटे के भीतर हुआ है.

सीएम भूपेश ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से पूछा गया कि '' स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों में सिलेबस पूर्ण करने में क्या प्रगति है, कोर्स को पूरा करने का औसत क्या है. इस पर डीईओ ने बताया कि 65 प्रतिशत है. अधिकारियों को कहा गया कि कलेक्टर को इसकी जानकारी दें. इसकी मॉनिटरिंग जरूरी है.

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश का राजनांदगांव दौरा

भूमिहीन कृषि मजदूर योजना की ली सुध : मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में कहा कि ''एक 80 साल के बुजुर्ग ने मुझे बताया कि उसे लाभ हुआ है. उसके चेहरे में जो संतोष था मुझे राहत मिली. देखिए ये कितनी महत्वपूर्ण योजना है. इसके लाभ का दायरा बढ़ना चाहिए. लोगों तक इसका लाभ मिले, यह सुनिश्चित करें. जितना ध्यान देंगे, उतनी ही बेहतर स्थिति होगी.CM bhupesh in rajnandgaon

राजनांदगांव : सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान राजनांदगांव पहुंचे. शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 4 करोड़, मोहरा पुन्नी मेला स्थल विकास के लिए 2 करोड़ और शहर के भीतर अन्य विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये, कुल मिलाकर शहर के विकास के लिए 7 करोड़ रुपये दिए (CM Bhupesh announced development works) हैं.मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि '' हमारा सबसे ज्यादा जोर मेडिकल एजुकेशन पर है.चार साल में ही हमने मेडिकल एजुकेशन का विस्तार किया. इससे हेल्थ का बढ़िया इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदेश में खड़ा होगा.शहरी युवाओं के बारे में आए एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा है कि सुदृढ गांवों के आधार पर विकसित शहर तैयार आते हैं. पहले लोग गांव से शहर की ओर जाते थे अब किसान हितैषी योजनाओं से यह उलट गया है. शहरों पर दबाव घटा है. आर्थिक रूप से गुलजार होने से गांव शहरी अर्थव्यवस्था को पंप कर रहे हैं. रीपा में हम सभी उद्यमियों को बढ़ावा दे रहे हैं.''

सीएम भूपेश ने विकास कार्यों की दी सौगात
सीएम भूपेश ने विकास कार्यों की दी सौगात

सीएम भूपेश ने ली अफसरों की समीक्षा बैठक : इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के रेस्ट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. उनके साथ बैठक में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों से धान खरीदी की स्थिति जानी, उन्होंने बारदाने और भुगतान के संदर्भ में जानकारी पूछी अधिकारियों ने बताया कि बारदाने का पर्याप्त प्रबंध है और भुगतान भी 48 घंटे के भीतर हुआ है.

सीएम भूपेश ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से पूछा गया कि '' स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों में सिलेबस पूर्ण करने में क्या प्रगति है, कोर्स को पूरा करने का औसत क्या है. इस पर डीईओ ने बताया कि 65 प्रतिशत है. अधिकारियों को कहा गया कि कलेक्टर को इसकी जानकारी दें. इसकी मॉनिटरिंग जरूरी है.

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश का राजनांदगांव दौरा

भूमिहीन कृषि मजदूर योजना की ली सुध : मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में कहा कि ''एक 80 साल के बुजुर्ग ने मुझे बताया कि उसे लाभ हुआ है. उसके चेहरे में जो संतोष था मुझे राहत मिली. देखिए ये कितनी महत्वपूर्ण योजना है. इसके लाभ का दायरा बढ़ना चाहिए. लोगों तक इसका लाभ मिले, यह सुनिश्चित करें. जितना ध्यान देंगे, उतनी ही बेहतर स्थिति होगी.CM bhupesh in rajnandgaon

Last Updated : Nov 23, 2022, 4:40 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.