राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को राजनांदगांव दौरे पर थे. यहां सीएम सांकरदाहरा में आयोजित राष्ट्रीय संत सम्मेलन और किसान मिलन समारोह में शामिल हुए. इस सम्मेलन में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महाराज, महामंडलेश्वर राजेश्री डॉ महंत रामसुंदर दास सहित देशभर के कई दिग्गज संत शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ देखने को मिली.
लोगों की सेवा करने का काम सरकार ने किया: इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने भरे मंच से सांकरदाहरा मोक्ष धाम में उपस्थित संत महात्माओं को प्रणाम किया. सीएम कहा कि, "सरकार में बैठकर हम लोगों का जो उद्देश्य है, वह सेवा करना है. गरीबों की सेवा, माता की सेवा, वनांचल में रहने वाले आदिवासी भाइयों की सेवा, हमारे किसान भाइयों की, मजदूर साथियों की सेवा, संत महात्माओं की और गौ माता की सेवा. इस दिशा में हमारी सरकार ने काम करते हुए लगभग पांच साल पूरे कर लिए हा. कोरोना काल में विकट संकट वैश्विक महामारी में भी निरंतर राजीव गांधी किसान न्याय योजना हम लोग संचालित कर पाए. भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना, गोधन न्याय योजना सहित योजनाएं संचालित होती रही."
बता दें कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर लगातार बड़े नेताओं का दौरा राजनांदगांव में हो रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को राजनांदगांव पहुंचे. यहां सीएम बघेल ने राष्ट्रीय संत सम्मेलन और किसान मिलन सम्मेलन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.