राजनांदगांव: जिले में कोरोना ने कहर बरपाया है. जिले में अब तक 100 मौतें हो चुकी हैं. इसमें जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके प्रति सहानुभूति रखते हुए गुरुवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने जयस्तंभ चौक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण किया और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 2,005 कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केस 22,331
ऐसे ही मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए गुरुवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने जयस्तंभ चौक पर सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसके साथ ही चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने मृत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
कोरोना के कारण कई लोगों का बिखरा परिवार
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना का कहना है कि यह साल काफी मनहूस रहा है. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अपने कई व्यापारी भाइयों को खोया है. इसके साथ ही शहर की कई नामी-गिरामी हस्तियां इस संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा बैठे हैं. उन्होंने कहा कि श्रद्धांजलि सभा के जरिए कोरोना से मरने वाले जिले के सभी लोगों की आत्मा की शांति के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रार्थना की है. इसके साथ ही संक्रमण का दौर जल्द से जल्द खत्म करने के लिए उन्होंने भगवान से प्रार्थना की.