राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का चुनावी समर तेज होता जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. दोनों पार्टियों के बड़े बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है. बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए गोवा के सीएम प्रमोद सावंत दो दिनों के दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने राजनांदगांव में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. कांग्रेस पार्टी और बघेल सरकार पर प्रमोद सावंत ने एक के बाद एक कई हमले किए.
सावंत ने बघेल सरकार पर लगाए घोटाले के आरोप: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बघेल सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने इस सरकार पर शराब घोटाले और गोबर घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा के जरिए बीजेपी लोगों तक भूपेश बघेल सरकार के कथित शराब घोटाले और गोबर घोटाले की बात पहुंचा रही है.
"विधानसभा चुनाव में इस बार छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी को वोट देकर जिताएगी. केंद्र की मोदी सरकार, स्किल डेवलपमेंट पर जोर दे रही है. छत्तीसगढ़ में स्किल डेवलपमेंट के काम की जरूरत है": प्रमोद सावंत, सीएम, गोवा
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को मिल रहा जनता का समर्थन: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने दावा किया कि" बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को छत्तीसगढ़ की जनता का समर्थन मिल रहा है." बीजेपी ने राज्य में दो परिवर्तन यात्रा निकाली है. पहली परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को गोवा से शुरू हुई है. जबकि दूसरी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत 15 सितंबर को जशपुर से हुई है. यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी. प्रमोद सावंत ने कांग्रेस की तरफ से किए गए 36 वादों का भी जिक्र किया और बघेल सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार ने जनता से किए सभी वादे पूरे नहीं किए.
प्रमोद सावंत की तरफ से लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि इस मसले पर कांग्रेस क्या कहती है. ?