राजनांदगांवः खैरागढ़ इलाके में शनिवार की सुबह तेज आंधी और तूफान के साथ हुई बारिश ने अंचल के कई गांवों में जमकर तबाही मचाई है. तूफान में कई घरों और दुकानों के शेड उड़ गया है. वहीं घुमका जालबांधा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में इस बेमौसम बारिश और तूफान की वजह से ब्लैक आउट की स्थिति है.
बिजली गुल होने की वजह से ग्रामीण 24 घंटों से ज्यादा समय से अंधेरे में हैं. जालबांधा, बिजेतला, चारभाठा, मोहंदी, सोनभठ्ठा समेत आसपास के कई गांवों में बारिश के बाद से बिजली गुल है, जो शनिवार रात तक नहीं आई थी. शनिवार शाम करीब पांच बजे बिजलीकर्मी मरम्मत के लिए गांव पहुंचे थे, लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी बिजली की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है.
हाईटेंशन लाइन में जगह फॉल्ट
बिजली कंपनी के अफसरों के अनुसार जालबांधा क्षेत्र के गांवों में बिजली की लाइन पर पेड़ गिर गया है, जिसके कारण कई जगह बिजली की सप्लाई बंद है. जिसे सुधारने का काम जारी है. बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक रविवार शाम तक बिजली आने की संभावना जताई जा रही है.
पढ़ेंः-सुकमाः तूफान ने मचाई जमकर तबाही, चपेट में आया क्वॉरेंटाइन सेंटर
बता दें शनिवार को हुई बेमौसम बारिश से छत्तीसगढ़ के कई जिले प्रभावित हुए हैं. प्रदेश के उत्तरी छोर से लेकर दक्षिणी जिलों में भी तेज आंधी- तूफान और बेमौसम बारिश का कहर देखने को मिला है. बारिश के बाद कई जगहों पर 24 घंटों से ज्यादा समय तक ब्लैक आउट जैसी स्तिथी बनी रही. वहीं तेज तूफान में कई पेड़ धराशायी हुए हैं, जिसके चपेट में आने से लोगों के भी ध्वस्त हो गए हैं. लेकिन बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसान खेतों में पककर तैयार रबी की फसल भी नहीं काट पा रहे हैं.