राजनांदगांव: राजनांदगांव छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में प्लंबर के पद पर कार्यरत संतोष साहू की आत्महत्या के मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पदाधिकारियों ने पुलिस पर धीमी कार्रवाई का आरोप लगाया.
सोमनी थाने का घेराव करते हुए थाने के ठीक सामने धरना दिया. इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. भाजयुमो के प्रदर्शन के दौरान मृतक संतोष साहू के परिजन भी मौजूद रहे.
बयान लेने में भी कोताही
बता दें कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में प्लंबर के पद पर कार्यरत ग्राम ईरा निवासी संतोष साहू ने विगत दिनों ईई प्रीतपाल बेलचंदन की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में परिजनों ने सोमनी पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई, लेकिन अब तक न तो अधिकारी की गिरफ्तारी हो पाई है और न ही पुलिस मामले की तह तक पहुंच पाई है. इस बात को लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सोमनी थाने का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. भाजयुमो का आरोप है कि पुलिस मामले में अधिकारी पर कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं परिजनों के बयान लेने में भी कोताही बरत रही है.
दी चेतावनी
भाजयुमो ने सोमनी पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वे एक सप्ताह के भीतर इस मामले में आरोपी बेलचंदन के ऊपर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो वे उग्र आंदोलन करते हुए सीएम भूपेश बघेल के जिले में प्रवास होने के दौरान उनका घेराव कर परिवाद दायर करेंगे. भाजयुमो नेता मोनूबहादुर सिंह का कहना है कि 8 जून को संतोष साहू की आत्महत्या के मामले में 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
कार्रवाई होगी
मामले में मृतक के पुत्र का कहना है कि ईई बेलचंदन की प्रताड़ना से तंग आकर उनके पिता ने आत्महत्या की थी. मामले में परिवार वालों के बयान पुलिस के पास दर्ज है, लेकिन पुलिस का कहना है कि बयान में कोई भी साक्ष्य सामने नहीं आ रहे है. इसके चलते हुए कार्यवाही नहीं कर रहे है, लेकिन पिता ने मृत्यु के पूर्व प्रताड़ना की बात परिवार वालों को बताई थी. इस बात को बयान में दर्ज कराया गया है. मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई चाहते हैं. दूसरी ओर इस मामले में सीएसपी अनूप लकड़ा का कहना है कि मृतक के मामले की जांच की जा रही है. जांच में साक्ष्य नहीं मिले हैं. सीडीआर भी खंगाला जा रहा है, जैसे ही साक्ष्य मिलेंगे, कार्रवाई की जाएगी.