ETV Bharat / state

खैरागढ़ नगर पालिका परिषद चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस को मिली 10-10 सीटें - खैरागढ़ नगर पालिका परिषद में रोचक मुकाबला

राजनांदगांव नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल (Congress got victory in Rajnandgaon by election) की है. खैरागढ़ नगर पालिका परिषद ( Khairagarh Municipality Election 2021 Result) के 20 वार्डों में हुए चुनाव में भाजपा को 10 और कांग्रेस को 10 सीटें प्राप्त हुई (BJP and Congress got equal seat in Khairagarh) है.

Khairagarh Municipality Election 2021 Result
खैरागढ़ में दिखा रोचक मुकाबला
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 10:30 PM IST

राजनांदगांव: राजनांदगांव नगर निगम के वार्ड संख्या 17 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकला देवांगन ने जीत हासिल (Congress got victory in Rajnandgaon by election) की है. खैरागढ़ नगर पालिका परिषद ( Khairagarh Municipality Election 2021 Result) के 20 वार्डो में 10 सीटों पर भाजपा और 10 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. खैरागढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला(BJP and Congress got equal seat in Khairagarh)

खैरागढ़ में दिखा रोचक मुकाबला

यह भी पढ़ेंः Rajnandgaon urban body elections 2021: राजनांदगांव के वार्ड नंबर 17 में कांग्रेस की चंद्रकला देवांगन जीतीं

रीकाउंटिंग के बाद आया परिणा

मतगणना के दौरान वार्ड नंबर 4 खैरागढ़ में वोट बराबर हो गए थे. री-काउंटिंग में कांग्रेस ने जीत दर्ज की, जिसके बाद कांग्रेस 10 वार्डों में जीती. मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी करते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना संपन्न करायी है. खैरागढ़ नगर पालिका परिषद में संशय की स्थिति बनी हुई है कि कौन सी पार्टी का अध्यक्ष बनेगा. बहुमत के लिए 11 पार्षदों का होना आवश्यक है लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों के पास 10-10 पार्षद हैं

राजनांदगांव: राजनांदगांव नगर निगम के वार्ड संख्या 17 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकला देवांगन ने जीत हासिल (Congress got victory in Rajnandgaon by election) की है. खैरागढ़ नगर पालिका परिषद ( Khairagarh Municipality Election 2021 Result) के 20 वार्डो में 10 सीटों पर भाजपा और 10 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. खैरागढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला(BJP and Congress got equal seat in Khairagarh)

खैरागढ़ में दिखा रोचक मुकाबला

यह भी पढ़ेंः Rajnandgaon urban body elections 2021: राजनांदगांव के वार्ड नंबर 17 में कांग्रेस की चंद्रकला देवांगन जीतीं

रीकाउंटिंग के बाद आया परिणा

मतगणना के दौरान वार्ड नंबर 4 खैरागढ़ में वोट बराबर हो गए थे. री-काउंटिंग में कांग्रेस ने जीत दर्ज की, जिसके बाद कांग्रेस 10 वार्डों में जीती. मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी करते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना संपन्न करायी है. खैरागढ़ नगर पालिका परिषद में संशय की स्थिति बनी हुई है कि कौन सी पार्टी का अध्यक्ष बनेगा. बहुमत के लिए 11 पार्षदों का होना आवश्यक है लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों के पास 10-10 पार्षद हैं

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.