राजनांदगांव: खैरागढ़ नगर पालिका परिषद में आज नामांकन (Khairagarh Municipality and Municipal Corporation) के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस के पार्षद प्रतयाशियों ने नामांकन भरा. राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक (chhattisgarh municipal elections 2021) 17 में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म भरा. भाजपा और कांग्रेस ने नामांकन के जरिए शाक्ति प्रदर्शन किया. खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के 20 वार्डों में पार्षद का चुनाव होना है.
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ के दंगल में कूदी बीजेपी-कांग्रेस, आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी में दबे जनता के मुद्दे
कांग्रेस ने किया जीत का दावा
राजनांदगांव नगर निगम के वार्ड क्रमांक17 में उपचुनाव होना है. 20 दिसंबर को मतदान होगा. शोभा सोनी के निधन के बाद वार्ड नंबर 17 की सीट खाली हुई थी. जिसे लेकर उप चुनाव संपन्न होना है. जिसमें कांग्रेस ने आज नामांकन भरा और कांग्रेस ने शाक्ति प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे. कांग्रेस ने कहा कि, हम विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेंगे और निश्चित ही यहां कांग्रेस की जीत होगी.
खैरागढ़ के 20 वार्डों में पार्षद का चुनाव
खैरागढ़ नगर पालिका परिषद में 20 दिसंबर को मतदान होना है. आज नामांकन की अंतिम तारिख थी और भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए यह नामांकन दाखिल किया. साथ ही कांग्रेस के भी पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही है. नगरपालिका परिषद खैरागढ़ में अपने-अपने पार्टी के कब्जे का दावा दोनों पार्टियों द्वारा किया जा रहा है. खैरागढ़ में 20 वार्डों में पार्षद का चुनाव होना है.
खैरागढ़ नगर पालिका परिषद में ताबड़तोड़ प्रचार शुरु
खैरागढ़ नगर पालिका परिषद में चुनाव का बिगुल बजते ही प्रत्याशियों के द्वारा ताबड़तोड़ प्रचार शुरू हो गया है. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं राजनांदगांव के वार्ड नंबर 17 में भी उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है.