राजनांदगांव: आरोपी सूने मकान में चोरी के मोटरसाइकिलों को छुपाकर रखा था. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 2 लाख 60 हजार रुपए के 6 मोटर साइकिल बरामद किए हैं. पूरे मामले का खुलासा राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर किया. आरोपी घूम घूम कर मोटरसाइकिल और बाइक की चोरी को अंजाम देता था.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई: राजनांदगांव के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम आमगांव निवासी आरोपी योगेश अपने पास रखे कुछ मोटरसाइकिल को सस्ते दाम में बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है. सूचना पर डोंगरगांव पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए 6 मोटर साइकिल और बाइक की चोरी की बात स्वीकार की. आरोपी ने बताया कि उसने राजनांदगांव रेलवे स्टेशन, डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन, अर्जुनी बस स्टैंड सहित अन्य गांव से बाइक और मोटरसाइकिल चोरी की है.
6 मोटरसाइकिल जब्त: पुलिस ने चोरी किए गए 6 नग मोटरसाइकिल को एक सूने मकान से बरामद किया. बरामद किए गए कुल 6 मोटरसाइकिलों की कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई. पुलिस ने बाइक और मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की. पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में प्रेस वार्ता कर किया. जिसमें डीएसपी नेहा वर्मा,डोंगरगांव थाना प्रभारी भरत बरेठ भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें: Rajnandgaon Crime News: कर्मचारी ने ही की थी इंडेन गैस एजेंसी में 6 लाख की चोरी
लगातार हो रही थी मोटरसाइकिल और बाइक की चोरी: डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को लगातार मोटर साइकिल चोरी की सूचना मिल रही थी. लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर डोंगरगांव पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी योगेश को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने आरोपी को रिमांड पर भेज दिया है.