राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ हॉकी संघ ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में हुई अनुशासनहीनता के मामले में कड़ी कार्रवाई की है. मामले का संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ हॉकी संघ ने मैच के दौरान मारपीट करने वाले 6 खिलाड़ियों पर 3 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा एंपायर पर भी 1 साल का प्रतिबंध लगाया है. मामले में राजनांदगांव और बिलासपुर के दोनों ही सीनियर टीम पर 1 साल का प्रतिबंध लगाया है.
छत्तीसगढ़ हॉकी टूर्नामेंट के दौरान बिलासपुर और राजनंदगांव टीम के खिलाड़ियों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. घटना में एंपायर सहित चार खिलाड़ी घायल भी हुए थे. मामले को छत्तीसगढ़ हॉकी संघ ने काफी गंभीरता से लिया है. कार्रवाई करते संघ ने मारपीट करने वाले राजनांदगांव हॉकी टीम के 4 खिलाड़ियों पर 3 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. बिलासपुर हॉकी टीम के भी दो खिलाड़ियों पर ऐसा ही प्रतिबंध लगाया गया है.
इन पर लगा प्रतिबंध
छत्तीसगढ़ हॉकी ने राजनांदगांव हॉकी टीम के खिलाड़ी सुखदेव निर्मलकर, तौफीक अहमद, खिलेश्वर पांड्या, संदीप यादव पर प्रतिबंध लगाया है. वहीं बिलासपुर टीम के रोहित रजक, लुईस सहित एंपायर शकील अहमद पर प्रतिबंध लगाया है.
अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी का कहना है कि यह छत्तीसगढ़ हॉकी संघ की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. बिलासपुर और राजनांदगांव हॉकी टीम के सेमीफाइनल मैच में हुए मारपीट के बाद इस पूरे मामले को लेकर कार्रवाई की गई है.