राजनांदगांव : राजनांदगांव के कोतवाली थाना क्षेत्र के बीएनसी मिल के पास एक कुएं में गिरने से एक 26 वर्षीय युवक करण मारकंडे की मौत हो गई है. मृतक युवक ग्राम लिटिया का रहने वाला था. युवक को कुएं में गिरते हुए देखकर लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की.लेकिन वो नहीं बच सका.इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.जब तक पुलिस की टीम गोताखोरों की मदद से कुएं तक पहुंचती तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
गोताखोरों की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला : गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकल गया.जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.युवक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की सूचना परिजनों को दी. परिजन भी मौके पर पहुंचे.कोतवाली थाना पुलिस ने फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है कि आखिर युवक यहां कैसे पहुंचा और कुएं में कैसे गिरा.
''बीएनसी मिल के पास में एक कुआं है जिसमें करण मारकंडे नमक युवक का शव मिला शव पीएम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.''- अमित पटेल,सीएसपी
मिली जानकारी के अनुसार युवक दिव्यांग है .कुछ काम से बीएनसी के पास पहुंचा था. कुएं के पास उसे देखा गया. कुछ देर बाद लोगों ने युवक को कुएं में गिरते हुए देखा. इसके बाद युवक को निकालने की कोशिश की गई.लेकिन कुएं में जाली लगी होने के कारण आम जनता रेस्क्यू नहीं कर सकी.इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को पानी से बाहर निकाला.अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.