राजनंदगांव: जिले के चौकी टोला इलाके में पुलिस ने दहेज प्रताड़ना मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. स्थानीय महिला ने अपने ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों पर दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाए थे. महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है. महिला का पति भी आरोपियों में शामिल है.
आरोपी लगातार महिला को बाइक, वाशिंग मशीन, दो लाख रूपए नगद सहित अन्य सामान मायके से लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. महिला 7 नवंबर को थाने पहुंची. जहां उसने बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए लगातार परेशान कर रहे हैं. उसने पुलिस को बताया कि पति के लिए बाइक सहित मकान बनाने के लिए 2 लाख रूपए के लिए दबाव बनाया जा रहा है. महिला ने ये भी बताया कि उसका मायका पक्ष गरीब है. इतनी रकम देने में सक्षम नहीं है.
पढ़ें: ढोल, नगाड़ों के साथ राजीव भवन में मनाया गया कांग्रेस की जीत का जश्न
गिरफ्तार किए गए 6 आरोपी
पुलिस ने पीड़िता के पति धर्मेंद्र उर्फ सोनी, सहित ससुर गुलाब दास ,सास सेवंती बाई ,संजय माहले ,राधिका उर्फ मोना और कांति बाई ,को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. उन्हें फिलहाल न्यायालय भेजा जा रहा है.
प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध
छत्तीसगढ़ में दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. 11 सितंबर को कोरिया की एक महिला ने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उसकी शिकायत थाने में की थी. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि उसका पति दहेज कम लाने और बाइक नहीं दिए जाने की बात कहकर उसे मारता-पीटता था. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा 17 सितंबर को बिलासपुर के मस्तूरी थाना पुलिस ने दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने वाली सास और पति को रायगढ़ से गिरफ्तार किया था.