राजनांदगांव: जिले में एक ओर कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इस बीच कोविड-19 अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सफलता पूर्वक इलाज भी किया जा रहा है. वहीं कोविड-19 अस्पताल से गुरुवार को राहत भरी खबर आई है. दरअसल राजनांदगांव कोविड -19 अस्पताल से फिर 5 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज हुए 5 लोगों की अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरीके से स्वस्थ घोषित कर दिया है.
बता दें कि राजनांदगांव जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 292 हो गई है. वहीं रोजाना अलग-अलग इलाके से कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार सामने आ रहे है. बता दें कि बुधवार को ही जिले में कोरोना के 18 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे. इस बीच गुरुवार को कोविड-19 अस्पताल से 5 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
लखोली इलाके से आ रहे हैं सबसे ज्यादा मरीज
शहर के लखोली इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ विभाग की मानें तो लखोली में हालात पूरी तरीके से बेकाबू है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी यहां पर इलाज के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस फोर्स लगाकर मेडिकल टीम को सैंपल जांच के लिए भेजा था, जहां पर तकरीबन 1500 से ज्यादा सैंपल लिए गए थे. वहीं जांच के बाद ही इनमें से पॉजिटिव मरीजों की संख्या का पता चल पाएगा, लेकिन लगातार लखोली इलाके से रोजाना मरीज आने के कारण स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी काफी चिंतित है.
राजनांदगांव में कोरोना के कितने केस ?
टोटल पॉजिटिव केस | 292 |
डिस्चार्ज | 182 |
एक्टिव केस | 91 |
लगातार हो रहे हैं डिस्चार्ज
CMHO मिथिलेश चौधरी का कहना है कि एक ओर जहां संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज अस्पताल और कोविड-19 अस्पताल में डॉक्टरों की टीम को मरीजों के इलाज में लगातार सफलता मिल रही है. अब तक लगभग 182 मरीजों का सफलता पूर्वक इलाज करके उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. CMHO ने कहा कि अभी शहर के हालात काफी खराब है. ऐसी स्थिति में लोगों को सावधानी बरतने की सबसे ज्यादा जरूरत है. उन्होंने बताया कि मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग सबसे ज्यादा जरूरी है. वहीं बहुत जरूरी होने पर ही उन्होंने घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.
पढ़ें: COVID 19 UPDATE: बस्तर में 10 मजदूर कोरोना संक्रमित, कुल एक्टिव 633
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं बुधवार को देर रात तक 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी. जबकि 53 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया था. इसी के साथ छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हजार 950 हो गई है. वहीं एक्टिव केसों की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में अभी कुल 633 एक्टिव केस है. जबकि प्रदेश में कोरोना से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.