ETV Bharat / state

राजनांदगांव: 43 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, लखोली में हालात बेकाबू - राजनांदगांव लेटेस्ट न्यूज

राजनांदगांव जिले में 43 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. ये सभी मरीज जिले के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. इसमें 21 मरीज शहर के लखोली इलाके से हैं. सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है.

43 new corona patients found in Rajnandgaon
राजनांदगांव में कोरोना के 43 नए मरीज मिले
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 7:52 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. रविवार शाम स्वास्थ्य विभाग ने राजनांदगांव जिले से 43 और कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि की है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शहर के लखोली इलाके से सबसे ज्यादा आ रही है. लखोली इलाके में रविवार को 21 मरीज पॉजिटिव केस मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के लखोली इलाके से 21, खैरागढ़ से 5, मोहला मानपुर से 5, घुमका से 3, चिखली से 2, अटल आवास पेंड्री से 1, डोंगरगढ़ से 1, सिंगदई से 1, इसके अलावा 4 अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग इलाके से मिले हैं.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी

जिला स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग टीम बनाकर मरीजों को शिफ्ट करने की तैयारी में लगा हुआ है. जहां मरीजों का इलाज किया जाएगा.

लखोली इलाके में हालात बेकाबू

शहर के लखोली इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सूत्रों की मानें तो लखोली में हालात बेकाबू है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी यहां पर इलाज के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस फोर्स लगाकर मेडिकल टीम को सैंपल जांच के लिए भेजा था. जहां पर करीब 500 से अधिक सैंपल लिए गए हैं. जांच के बाद इनमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या का पता चल पाएगा, लेकिन लगातार लखोली इलाके से हर दिन मरीज आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

अबतक कोरोना के हालात

  • राजनांदगांव जिले में अबतक 217 कोरोना के मरीज मिले हैं.
  • अबतक 95 कोरोना संक्रमितों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
  • फिलहाल 122 मरीज एक्टिव हैं.
  • जिले में कोरोना वायरस से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • राजनांदगांव शहरी इलाकों से 103 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
  • ग्रामीण इलाकों से 114 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं

किया जा रहा हर संभव प्रयास

बढ़ते मामलों के बीच सीएमएचओ डॉक्टर मिथिलेश चौधरी का कहना है कि लखोली के हालात काफी चिंताजनक है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार विपरीत हालात से जूझते हुए कोरोना संक्रमण को दूर करने में लगी है. उन्होंने आगे कहा कि लगातार सैंपल लेने का काम किया जा रहा है और जांच के बाद पॉजिटिव मरीजों की पहचान होते ही उन्हें इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.

राजनांदगांव: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. रविवार शाम स्वास्थ्य विभाग ने राजनांदगांव जिले से 43 और कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि की है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शहर के लखोली इलाके से सबसे ज्यादा आ रही है. लखोली इलाके में रविवार को 21 मरीज पॉजिटिव केस मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के लखोली इलाके से 21, खैरागढ़ से 5, मोहला मानपुर से 5, घुमका से 3, चिखली से 2, अटल आवास पेंड्री से 1, डोंगरगढ़ से 1, सिंगदई से 1, इसके अलावा 4 अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग इलाके से मिले हैं.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी

जिला स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग टीम बनाकर मरीजों को शिफ्ट करने की तैयारी में लगा हुआ है. जहां मरीजों का इलाज किया जाएगा.

लखोली इलाके में हालात बेकाबू

शहर के लखोली इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सूत्रों की मानें तो लखोली में हालात बेकाबू है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी यहां पर इलाज के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस फोर्स लगाकर मेडिकल टीम को सैंपल जांच के लिए भेजा था. जहां पर करीब 500 से अधिक सैंपल लिए गए हैं. जांच के बाद इनमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या का पता चल पाएगा, लेकिन लगातार लखोली इलाके से हर दिन मरीज आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

अबतक कोरोना के हालात

  • राजनांदगांव जिले में अबतक 217 कोरोना के मरीज मिले हैं.
  • अबतक 95 कोरोना संक्रमितों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
  • फिलहाल 122 मरीज एक्टिव हैं.
  • जिले में कोरोना वायरस से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • राजनांदगांव शहरी इलाकों से 103 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
  • ग्रामीण इलाकों से 114 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं

किया जा रहा हर संभव प्रयास

बढ़ते मामलों के बीच सीएमएचओ डॉक्टर मिथिलेश चौधरी का कहना है कि लखोली के हालात काफी चिंताजनक है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार विपरीत हालात से जूझते हुए कोरोना संक्रमण को दूर करने में लगी है. उन्होंने आगे कहा कि लगातार सैंपल लेने का काम किया जा रहा है और जांच के बाद पॉजिटिव मरीजों की पहचान होते ही उन्हें इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.