ETV Bharat / state

राजनांदगांव: कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी बाजार में घूमते रहे CMO - डोंगरगांव न्यूज

डोंगरगांव क्षेत्र में चार कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. संक्रमितों में डोंगरगांव नगर पंचायत सीएमओ सहित एक महिला और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि किरगी निवासी एक ग्रामीण भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. CMO की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी बाजार में घूमने को लेकर लोगों में आक्रोश है.

Dongargaon Nagar Panchayat CMO Corona Positive
डोंगरगांव नगर पंचायत सीएमओ कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 10:29 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमा हुआ था, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. आए दिन प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है. हाल ही में रविवार को डोंगरगांव क्षेत्र में चार कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इनमें से डोंगरगांव नगर पंचायत सीएमओ सहित 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

दरअसल, डोंगरगांव नगर पंचायत सीएमओ और उनकी पत्नी छुरिया सीएमओ ने RT-PCR जांच के लिए सैंपल दिया था, जिसके बाद रविवार दोपहर डोंगरगांव सीएमओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि उनके पत्नी छुरिया सीएमओ की रिपोर्ट पेंडिंग बताई जा रही है. वहीं पुलिसकर्मी की पत्नी और उनकी बेटी की भी रिपोर्ट रैपिड एन्टीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा किरगी निवासी शख्स की जांच RT-PCR विधि से की गई थी, जिसमें शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई गई.

CMO की लापरवाही लोगों के लिए घातक

निकाय क्षेत्र में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, वे ही पूरी तरह लापरवाही बरत रहे हैं. उनकी लापरवाही के कारण नगर में संक्रमण के फैलने के आसार साफ दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट आने तक उन्हें नियमानुसार होम क्वॉरेंटाइन में रहना था, लेकिन ऐसा करने की बजाए डोंगरगांव सीएमओ सामान्य रूप से फील्ड में नजर आए. रविवार को ही रिपोर्ट आने के कुछ घंटे पहले सीएमओ बाजार एरिया में व्यापारियों के साथ दिख रहे थे.

अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की तैयारी

सीएमओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नगर में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि सीएमओ जब होम क्वॉरेंटाइन रहना था, तब वह बाजार में घूम रहे थे. इससे लोगों में कोरोना वायरस फैलने का आशंका है. पार्षद सिद्दीक बडगुजर ने सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही सीएमओ पर कार्रवाई करने की मांग की है.

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमा हुआ था, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. आए दिन प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है. हाल ही में रविवार को डोंगरगांव क्षेत्र में चार कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इनमें से डोंगरगांव नगर पंचायत सीएमओ सहित 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

दरअसल, डोंगरगांव नगर पंचायत सीएमओ और उनकी पत्नी छुरिया सीएमओ ने RT-PCR जांच के लिए सैंपल दिया था, जिसके बाद रविवार दोपहर डोंगरगांव सीएमओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि उनके पत्नी छुरिया सीएमओ की रिपोर्ट पेंडिंग बताई जा रही है. वहीं पुलिसकर्मी की पत्नी और उनकी बेटी की भी रिपोर्ट रैपिड एन्टीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा किरगी निवासी शख्स की जांच RT-PCR विधि से की गई थी, जिसमें शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई गई.

CMO की लापरवाही लोगों के लिए घातक

निकाय क्षेत्र में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, वे ही पूरी तरह लापरवाही बरत रहे हैं. उनकी लापरवाही के कारण नगर में संक्रमण के फैलने के आसार साफ दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट आने तक उन्हें नियमानुसार होम क्वॉरेंटाइन में रहना था, लेकिन ऐसा करने की बजाए डोंगरगांव सीएमओ सामान्य रूप से फील्ड में नजर आए. रविवार को ही रिपोर्ट आने के कुछ घंटे पहले सीएमओ बाजार एरिया में व्यापारियों के साथ दिख रहे थे.

अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की तैयारी

सीएमओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नगर में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि सीएमओ जब होम क्वॉरेंटाइन रहना था, तब वह बाजार में घूम रहे थे. इससे लोगों में कोरोना वायरस फैलने का आशंका है. पार्षद सिद्दीक बडगुजर ने सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही सीएमओ पर कार्रवाई करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.