राजनांदगांव: लॉकडाउन होने के बाद से बंद रही शराब दुकान के खुलते ही मदिरा प्रेमियों ने पौने तीन करोड़ रुपए की शराब एक ही दिन में गटक ली है. शराब दुकान खुलते ही मदिरा प्रेमियों की होड़ दुकान में लगी रही. जिले में पहले ही दिन शराब की बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें, तो 2 करोड़ 76 लाख रुपए की शराब एक ही दिन में बिकी है. यह अब तक के शराब बिक्री का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
राज्य शासन के शराब दुकानों को खोलने का फैसला सरकार के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. एक ही दिन में 2 करोड़ 45 लाख रुपए की बिक्री से सरकारी खजाना भर गया है, लेकिन दूसरी ओर शराब दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और भी बढ़ गया है. इसके बावजूद अब तक प्रशासन ने शराब दुकानों पर व्यवस्था दुरुस्त नहीं की है. कड़ाई नहीं होने के कारण शराब दुकानों में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसे नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसे देखते हुए कई जगहों पर शराब दुकान खोलने का विरोध भी खुलकर सामने आ रहा है.
मदिरा प्रेमियों को शराब खरीदते समय सबसे ज्यादा इन बातों का ध्यान रखना होगा-
- शराब दुकानों की लाइनों में लगने के बाद मास्क लगाना अनिवार्य है.
- लाइन में खड़े होते समय सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना सबसे ज्यादा जरूरी है.
- शराब दुकानों में शराब की बोतलें लेने से पहले अपने हाथों को सैनिटाइज करना जरूरी है.
पुलिस की सख्ती जरूरी
शराब दुकानों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की संख्या बढ़ाने को लेकर लगातार मांग उठ रही है. शराब दुकानों में मदिरा प्रेमियों की संख्या ज्यादा होने के कारण लोगों की भीड़ उमड़ रही है, जिसे संभालने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल दुकानों में तैनात नहीं है. इसके कारण ही लगातार अव्यवस्था पैदा हो रही है. इसे संभालने के लिए पुलिस-प्रशासन को ध्यान देना जरूरी है, साथ ही शराब दुकानों में अतिरिक्त बल तैनात करना भी जरूरी है.
पढ़ें: महज 8 घंटे में आरंग में बिकी 22 लाख रुपये की शराब
लोगों को लगातार किया जा रहा जागरूक
इस मामले में आबकारी विभाग की सहायक आयुक्त नीतू नोतानी ठाकुर का कहना है कि जिले की 28 शराब दुकानों में लाउडस्पीकर लगाया गया है, जहां पर लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है. इसके जरिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत भी दी जा रही है. इसके अलावा शराब दुकानों में भीड़ नहीं हो, इसके लिए होम डिलीवरी की भी सुविधा भी शुरू करा दी गई है.