रायपुर: कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में जो लोग जहां है वहीं फंसे हुए हैं. राजधानी में भी अन्य राज्यों के कई लोग हैं. ऐसे में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए रायपुर का युवा सामने आया है. युवा वैभव पांडेय लगातार ऐसे लोगों की मदद कर रहा है. सोशल मीडिया के जरिए वैभव अपना नंबर डालकर लगातार उनसे संपर्क में रहते हैं.
वैभव पांडेय ने बताया कि 'वे बुजुर्ग परिवारों की लगातार मदद करने में जुटे हुए हैं. शहर में कई ऐसे लोग है जिनके बच्चे अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. ऐसे में उनकी दवाई और अन्य जरूरी सामान वे उन तक पहुंचाने का काम करते हैं'.
सोशल मीडिया के जरिए कर रहे मदद
पत्रकारिता की पढ़ाई कर चुके वैभव ने इस काम के लिए सोशल मीडिया को प्लेटफार्म के रुप में चुना. उन्होंने एक नोट डालते हुए अपना नंबर सोशल मीडिया में शेयर किया, जिससे की जिन्हें भी सहायता की जरूरत होती है वे उनसे संपर्क कर लेते हैं. वैभव ने सबसे पहले कोलकाता से आए मजदूरों की मदद कर उनके खाने और रहने की उचित व्यवस्था करवाई.