रायपुर: राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान एक युवक से पिस्टल बरामद हुआ है. युवक रायपुर से बैंगलोर जा रहा था. इसी बीच सीआईएसएफ की चेकिंग के दौरान युवक के बैग से पिस्टल बरामद हुआ. इसके बाद सीआईएसएफ ने आरोपी को माना पुलिस के हवाले कर दिया है. जहां आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. (Youth arrested with pistol at Swami Vivekananda Airport )
शौक बड़ी चीज है: सिर्फ इस चीज की चोरी करता है ये चोर
कपड़ा व्यापारी है आरोपी: अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा गया आरोपी का नाम जय थडानी है. वह बिलासपुर का रहने वाला है. रायपुर के पंडरी इलाके में उसका कपड़े का दुकान है. वर्तमान में आरोपी तेलीबांधा इलाके में रहता है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को सीआईएसएफ ने चैकिंग के दौरान अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा है. इसके बाद सीआईएसएफ ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया है. आरोपी से पूछताछ की गई जा रही है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है.