रायपुर: सोशल मीडिया के माध्यम से महिला को प्रेम जाल में फंसाकर पैसों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने पहले तो सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी आईडी बनाकर महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर ऑपरेशन कराने के नाम महिला से 4 लाख रुपए की ठगी कर चुकी है.
आरोपी का नाम आदित्य प्रताप सिंह बताया जा रहा है जो गांधीनगर गुजरात में रहता है. पीड़ित महिला का आदित्य से संपर्क साल 2010 में हुआ था जिसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से आदित्य ने फर्जी आईडी बनाकर महिला से दोस्ती कर ली. फेसबुक और व्हाट्सएप में चैट कर धीरे-धीरे आरोपी ने महिला का विश्वास हासिल कर लिया.
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले तो खुद का ऑपरेशन कराने के नाम पर महिला से पैसे मांगे और फिर उसके बाद महिला की फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ठगी करता रहा. पीड़ित महिला से आरोपी ने अब तक तकरीबन 4 लाख रुपए की वसूली अलग-अलग खातों के माध्यम से से की है.
महिला के शिकायत करने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम बनाकर आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अब तक दर्जनभर महिलाओं से इसी तरह की उत्पीड़न की ठगी कर घटना को अंजाम दिया है.