रायपुर: दिवाली का पर्व लोगों के लिए सुख समृद्धि लेकर आता है. इस दिन लोग माता लक्ष्मी की पूजा पाठ कर सुख समृद्धि की कामना (Worshiping Lakshmi Ganesh idol in Diwali) करते हैं. धन वर्षा के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. धन वर्षा के लिए लोगों के द्वारा लक्ष्मी गणेश मूर्ति की पूजा की जाती है. यह मूर्तियां अलग अलग धातु की बनी होती है. मिट्टी, पीतल, सोना, चांदी, हीरे और जवाहरात से बनी मूर्तियां भी होती है. आइए आपको बताते हैं कि इस दिवाली में किस धातु के बने लक्ष्मी गणेश मूर्ति की पूजा करने से आपके घर में धन वर्षा होगी. Diwali 2022
यह भी पढ़ें: दिवाली पर बन रहा विशेष संयोग, इस मुहूर्त पर की लक्ष्मी पूजा तो बदलेगी किस्मत
![Worshiping a silver idol will be very beneficial](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16701735_a.jpg)
सभी राशियों के जातकों के लिए चांदी की मूर्ति लाभदायक: त्रिपाठी ने कहा कि "चाहे कोई भी राशि हो उसके लिए चांदी की लक्ष्मी गणेश मूर्ति का पूजा करना लाभदायक होगा. क्योंकि इस समय चंद्रमा अच्छी स्थिति में है. चंद्रमा और शुक्र को प्रियता के लिए चांदी की मूर्ति की पूजा करना काफी लाभप्रद होगा.