ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवस: रायपुर में हरे पेड़ों को बनाया जा रहा 'कैनवास', केमिकल से हो रहा नुकसान - शभर के अस्पतालों में हुई ऑक्सीजन की किल्लत

5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) है. रायपुर में पर्यावरण के साथ खिलवाड़ हो रहा है. रायपुर में हरे पेड़ों पर पेंटिंग कर वृक्षों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही पेड़ों में बड़े-बड़े हैलोजन लाइट्स (halogen lights) लगा दिए गए हैं. जिससे पेड़ों पर बने चिड़ियों के घोसले और पक्षियों पर भी असर पड़ रहा है.

World Environment Day In Raipur green trees are being harmed by painting
विश्व पर्यावरण दिवस
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 8:48 AM IST

रायपुर: वैसे तो हर किसी को पता है कि ऑक्सीजन का हमारे जीवन में क्या महत्व है. बीते दिनों कोरोना के कारण देशभर के अस्पतालों में हुई ऑक्सीजन की किल्लत (Oxygen shortage in hospitals across the country) से ना जाने कितने लोगों की जान चली गई. इसी बीच ऐसी भी खबरें आई कि कुछ लोगों ने ऑक्सीजन की कमी (lack of oxygen) को दूर करने के लिए पेड़ों को ही अपना बसेरा बना लिया है. इससे पता चलता है कि पेड़ों का हमारे जीवन में क्या महत्व है. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर पर्यावरण को बचाने के लिए देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कई तरह के सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है. लेकिन राजधानी रायपुर में पर्यावरण को लेकर किसी तरह की जागरूकता दिखाई नहीं दे रही है.

विश्व पर्यावरण दिवस की हकीकत

राजधानी रायपुर सहित पूरे विश्व में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाएगा. इस दिन भले ही पर्यावरण दिवस का आयोजन हो रहा है. लेकिन प्रदेश की राजधानी रायपुर के चौक-चौराहों और सड़कों पर लगे सैकड़ों साल पुराने पेड़ों को बर्बाद किया जा रहा है. पुरानी बस्ती, लिली चौक, OCM चौक और सिविल लाइन में कई सौ साल पुराने पीपल और बरगद के पेड़ों पर पेंट लगाकर रंग रोगन किया जा रहा है. जिससे पेड़ों की सुंदरता खराब होने के साथ ही आने वाले समय में पेड़ सूख जाएंगे. जो कहीं ना कहीं आने वाली पीढ़ी के लिए दुखदाई साबित होगी.

World Environment Day In Raipur green trees are being harmed by painting
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस

पेड़ों पर केमिकल युक्त पेंटिंग

विश्व पर्यावरण दिवस के दिन लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें प्रकृति को संतुलित रखने के लिए प्रेरित किया जाता है. जिससे पर्यावरण संतुलित हो सके. लेकिन राजधानी रायपुर में पर्यावरण बचाने को लेकर किसी तरह की कोई जागरूकता नजर नहीं आती. राजधानी के चौक चौराहों और सड़कों पर लगे पेड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के लोग पर्यावरण को लेकर कितने सतर्क और सजग है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासन प्रशासन की ओर से प्रकृति और पर्यावरण से जुड़े विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता और सेमिनार का आयोजन किया जाता है. जिससे लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके, लेकिन राजधानी के लोग खाली दीवारों को छोड़कर सजीव पेड़ों को ही केनवास बना रहे हैं.

World Environment Day In Raipur green trees are being harmed by painting
पेड़ों पर पेंटिंग

पेड़ों पर पेंटिंग के साथ ही हेलोजन लाइट से भी हो रहा नुकसान

पर्यावरण को लेकर ETV भारत ने कुछ स्थानीय लोगों से बात की. यहां के स्थानीय प्रमोद तिवारी बताते हैं कि उनके बुजुर्गों ने बताया कि चौक पर लगे पीपल और वटवृक्ष 4 सौ से साढ़े 4 सौ साल पुराने है. उन्होंने कहा कि यहां से गुजरने वाला हर कोई यहां आराम कर, दो मिनट बैठकर ही आगे बढ़ता है. लेकिन शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की दिशा में इन पेड़ों पर पेंटिंग और रंग रोगन करने के साथ ही हाई वोल्टेज के हेलोजन लाइट (halogen lights) भी लगा दिए गए है जिससे पेड़ों को नुकसान तो हो रहा है. इस के साथ ही चिड़ियों के घोसले भी खराब हो रहे हैं.

World Environment Day In Raipur green trees are being harmed by painting
राजधानी के कई चौक चौराहों का यही हाल

रायपुर में पर्यावरण के साथ खिलवाड़

दाऊ महोबिया और प्रदीप वर्मा ने बताया कि इस समय जब हमें पर्यावरण और पेड़ों को सुरक्षित रखना चाहिए, हम इसके उलट काम कर रहे हैं. हरे-भरे पेड़ों को रंग-रोगन कर उन्हें नष्ट किया जा रहा है. केमिकलयुक्त रंगों से ये पेड़ अब धीरे-धीरे सूखने लगेंगे.

World Environment Day In Raipur green trees are being harmed by painting
केमिकल वाले पेंट से कुछ ही दिनों में सूखने लगेंगे पेड़

बस्तर से माउंट एवरेस्ट तक का सफर, सुनिए नैना की कहानी उनकी मां की जुबानी

'पर्यावरण के प्रति नहीं कोई गंभीर'

पर्यावरण को लेकर वन्य एवं प्रकृति प्रेमी नितिन सिंघवी का कहना है की पर्यावरण को लेकर छत्तीसगढ़ में कोई भी अधिकारी या विभाग गंभीर नहीं है. सभी सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति में लगे हुए है. पर्यावरण दिवस के दिन प्रकृति से प्रेम के नारे लगाने के साथ ही ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर पर्यावरण दिवस को मनाते हैं. सिंघवी ने कहा कि पहले क्लाइमेट चेंज होता था लेकिन अब क्लाइमेट की क्राइसिस होने लगी है. उन्होंने कहा कि कोयले का उपयोग कम करना होगा. साथ ही पवन ऊर्जा और सोलर उर्जा का ज्यादा उपयोग करना होगा. सिंघवी ने बताया कि सरकार अगर अभी से सचेत नहीं हुई तो आगे GDP का 10 प्रतिशत लोगों के स्वास्थ्य के लिए खर्च करना पड़ेगा. ऐसे में विभाग और अधिकारी को पर्यावरण को लेकर गहन अध्ययन और चिंतन करने के साथ लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.

World Environment Day In Raipur green trees are being harmed by painting
पेड़ों पर पेंटिंग
world-environment-day-in-raipur-green-trees-are-being-harmed-by-painting
कई पुराने पेड़ों को किया जा रहा बर्बाद

पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए हमें कई तरह की बातों को ध्यान में रखना पड़ेगा. तभी पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है. 5 जून को भले ही पर्यावरण दिवस का आयोजन हो रहा है. लेकिन वर्तमान परिदृश्य में विश्व पर्यावरण दिवस शासकीय आयोजन का एक हिस्सा बनकर रह गया है. लोग प्रकृति और पर्यावरण को धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं.

World Environment Day In Raipur green trees are being harmed by painting
100 साल पुराने पीपल के पेड़ों पर पेंटिंग
World Environment Day In Raipur green trees are being harmed by painting
हरे पेड़ों को बनाया कैनवास

रायपुर: वैसे तो हर किसी को पता है कि ऑक्सीजन का हमारे जीवन में क्या महत्व है. बीते दिनों कोरोना के कारण देशभर के अस्पतालों में हुई ऑक्सीजन की किल्लत (Oxygen shortage in hospitals across the country) से ना जाने कितने लोगों की जान चली गई. इसी बीच ऐसी भी खबरें आई कि कुछ लोगों ने ऑक्सीजन की कमी (lack of oxygen) को दूर करने के लिए पेड़ों को ही अपना बसेरा बना लिया है. इससे पता चलता है कि पेड़ों का हमारे जीवन में क्या महत्व है. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर पर्यावरण को बचाने के लिए देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कई तरह के सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है. लेकिन राजधानी रायपुर में पर्यावरण को लेकर किसी तरह की जागरूकता दिखाई नहीं दे रही है.

विश्व पर्यावरण दिवस की हकीकत

राजधानी रायपुर सहित पूरे विश्व में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाएगा. इस दिन भले ही पर्यावरण दिवस का आयोजन हो रहा है. लेकिन प्रदेश की राजधानी रायपुर के चौक-चौराहों और सड़कों पर लगे सैकड़ों साल पुराने पेड़ों को बर्बाद किया जा रहा है. पुरानी बस्ती, लिली चौक, OCM चौक और सिविल लाइन में कई सौ साल पुराने पीपल और बरगद के पेड़ों पर पेंट लगाकर रंग रोगन किया जा रहा है. जिससे पेड़ों की सुंदरता खराब होने के साथ ही आने वाले समय में पेड़ सूख जाएंगे. जो कहीं ना कहीं आने वाली पीढ़ी के लिए दुखदाई साबित होगी.

World Environment Day In Raipur green trees are being harmed by painting
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस

पेड़ों पर केमिकल युक्त पेंटिंग

विश्व पर्यावरण दिवस के दिन लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें प्रकृति को संतुलित रखने के लिए प्रेरित किया जाता है. जिससे पर्यावरण संतुलित हो सके. लेकिन राजधानी रायपुर में पर्यावरण बचाने को लेकर किसी तरह की कोई जागरूकता नजर नहीं आती. राजधानी के चौक चौराहों और सड़कों पर लगे पेड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के लोग पर्यावरण को लेकर कितने सतर्क और सजग है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासन प्रशासन की ओर से प्रकृति और पर्यावरण से जुड़े विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता और सेमिनार का आयोजन किया जाता है. जिससे लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके, लेकिन राजधानी के लोग खाली दीवारों को छोड़कर सजीव पेड़ों को ही केनवास बना रहे हैं.

World Environment Day In Raipur green trees are being harmed by painting
पेड़ों पर पेंटिंग

पेड़ों पर पेंटिंग के साथ ही हेलोजन लाइट से भी हो रहा नुकसान

पर्यावरण को लेकर ETV भारत ने कुछ स्थानीय लोगों से बात की. यहां के स्थानीय प्रमोद तिवारी बताते हैं कि उनके बुजुर्गों ने बताया कि चौक पर लगे पीपल और वटवृक्ष 4 सौ से साढ़े 4 सौ साल पुराने है. उन्होंने कहा कि यहां से गुजरने वाला हर कोई यहां आराम कर, दो मिनट बैठकर ही आगे बढ़ता है. लेकिन शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की दिशा में इन पेड़ों पर पेंटिंग और रंग रोगन करने के साथ ही हाई वोल्टेज के हेलोजन लाइट (halogen lights) भी लगा दिए गए है जिससे पेड़ों को नुकसान तो हो रहा है. इस के साथ ही चिड़ियों के घोसले भी खराब हो रहे हैं.

World Environment Day In Raipur green trees are being harmed by painting
राजधानी के कई चौक चौराहों का यही हाल

रायपुर में पर्यावरण के साथ खिलवाड़

दाऊ महोबिया और प्रदीप वर्मा ने बताया कि इस समय जब हमें पर्यावरण और पेड़ों को सुरक्षित रखना चाहिए, हम इसके उलट काम कर रहे हैं. हरे-भरे पेड़ों को रंग-रोगन कर उन्हें नष्ट किया जा रहा है. केमिकलयुक्त रंगों से ये पेड़ अब धीरे-धीरे सूखने लगेंगे.

World Environment Day In Raipur green trees are being harmed by painting
केमिकल वाले पेंट से कुछ ही दिनों में सूखने लगेंगे पेड़

बस्तर से माउंट एवरेस्ट तक का सफर, सुनिए नैना की कहानी उनकी मां की जुबानी

'पर्यावरण के प्रति नहीं कोई गंभीर'

पर्यावरण को लेकर वन्य एवं प्रकृति प्रेमी नितिन सिंघवी का कहना है की पर्यावरण को लेकर छत्तीसगढ़ में कोई भी अधिकारी या विभाग गंभीर नहीं है. सभी सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति में लगे हुए है. पर्यावरण दिवस के दिन प्रकृति से प्रेम के नारे लगाने के साथ ही ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर पर्यावरण दिवस को मनाते हैं. सिंघवी ने कहा कि पहले क्लाइमेट चेंज होता था लेकिन अब क्लाइमेट की क्राइसिस होने लगी है. उन्होंने कहा कि कोयले का उपयोग कम करना होगा. साथ ही पवन ऊर्जा और सोलर उर्जा का ज्यादा उपयोग करना होगा. सिंघवी ने बताया कि सरकार अगर अभी से सचेत नहीं हुई तो आगे GDP का 10 प्रतिशत लोगों के स्वास्थ्य के लिए खर्च करना पड़ेगा. ऐसे में विभाग और अधिकारी को पर्यावरण को लेकर गहन अध्ययन और चिंतन करने के साथ लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.

World Environment Day In Raipur green trees are being harmed by painting
पेड़ों पर पेंटिंग
world-environment-day-in-raipur-green-trees-are-being-harmed-by-painting
कई पुराने पेड़ों को किया जा रहा बर्बाद

पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए हमें कई तरह की बातों को ध्यान में रखना पड़ेगा. तभी पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है. 5 जून को भले ही पर्यावरण दिवस का आयोजन हो रहा है. लेकिन वर्तमान परिदृश्य में विश्व पर्यावरण दिवस शासकीय आयोजन का एक हिस्सा बनकर रह गया है. लोग प्रकृति और पर्यावरण को धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं.

World Environment Day In Raipur green trees are being harmed by painting
100 साल पुराने पीपल के पेड़ों पर पेंटिंग
World Environment Day In Raipur green trees are being harmed by painting
हरे पेड़ों को बनाया कैनवास
Last Updated : Jun 5, 2021, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.