रायपुर : कोरोना से निपटने के लिए नवागढ ब्लॉक के रेडी टू-इट की संचालनकर्ता भी आगे आए हैं. उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए और लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद के लिए 39 हजार रुपये की सहयोग राशि जिला प्रशासन को दी है.
इन्होंने ने दी इतनी रकम
- नवागढ़ परियोजना के अंतर्गत निधि महिला स्व-सहायता समूह धरमपुरा ने 5000 रुपये की सहयोग राशि दान की है.
- मां शारदा स्व-सहायता समूह सम्बलपुर ने 5000 रुपये की सहायता राशि दी है.
- मिनी माता स्व-सहायता समूह सिवनी ने 2000 रुपये का सहयोग किया है.
- पूजा उन्नति स्व-सहायता समूह चमारी ने 5000 रुपये की सहयोग राशि दान की है.
- अन्नू महिला स्व-सहायता समूह बोरदेही ने 5000 रुपये की सहायता राशि दी है.
- जय दाई महिला स्व-सहायता समूह गाड़ामोर ने 5000 रुपये का सहयोग किया है.
- शारदा महिला स्व-सहायता समूह प्रतापपुर ने 5000 रुपये की सहायता राशि दी है.
- महामाया महिला स्व-सहायता समूह मोहतरा ने 2000 रुपये की सहायता राशि दी है.
- लक्ष्मीनारायण महिला स्व-सहायता समूह नवागढ़ ने 5000 रुपये का सहयोग किया है.
- दान दाताओं ने कोविड-19 रिलीफ फण्ड बेमेतरा में कुल 39 हजार रुपये की सहयोग राशि कलेक्टर को दी है.
बता दें कि जिले में लगातार जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, सरपंच, कोटवार सचिव एवम विभिन्न संगठनों ने महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन का लगातार सहयोग कर रहे हैं.