ETV Bharat / state

शराब दुकान खोले जाने पर महिलाओं का विरोध, कहा-'सरकार वापस ले फैसला'

राज्य में सोमवार (4 मई) से शराब दुकानें खुलने वाली हैं. महिलाओं ने इस आदेश पर नाराजगी जताई है. राज्य सरकार ने विरोध के बीच शराब दुकानें खोलने का फैसला लिया है.

author img

By

Published : May 4, 2020, 12:08 AM IST

Updated : May 4, 2020, 1:26 AM IST

Women protest against the opening of liquor shops
शराब दुकान खोले जाने को लेकर महिलाओं का विरोध

रायपुर: प्रदेश में सोमवार (4 मई) से शराब दुकानें खुलने वाली है. वहीं शराब दुकानें खोलने को लेकर महिलाओं में खासा नाराजगी दिख रही है. ETV भारत से बातचीत में महिलाओं ने बताया कि, 'लॉकडाउन के दौरान शराबबंदी थी, जिसकी वजह से चारों और खुशियां थीं और शांति का माहौल था, लेकिन अब सरकार ने फिर से यह फैसला लिया जा रहा है कि शराब दुकान खोली जाएगी यह बेहद गलत है'.

वहीं महिलाओं का कहना है कि 'सरकार ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि, शराबबंदी की जाएगी. जिसके कारण महिलाओं का शत प्रतिशत वोट कांग्रेस के पक्ष में गया था और लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानें बंद थीं. लेकिन अब सरकार ने आदेश निकालकर सही नहीं किया है. इसे सरकार को वापस लेना चाहिए'.

प्रदेश सरकार ने विरोध के बीच शराब दुकानें खोले जाने का फैसला लिया है. विपक्षी दल भी इसका विरोध कर रहे हैं. हालांकि कोटवार और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शराब दुकानें खोली जाएंगी. लेकिन ये देखना होगा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का कितना पालन होता है.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि इस बार ऑनलाइन शराब बिक्री की व्यवस्था भी की गई है. इससे शराब दुकानों पर ज्यादा भीड़ एकत्र ना हो सकें. वहीं उन्होंने कहा कि घनी बस्तियों में शराब दुकानें बंद रहेंगी. एक व्यक्ति को 2 बोतल शराब और चार बियर खरीदने की अनुमति होगी. हालांकि इस दौरान बार होटल और मॉल में स्थित शराब दुकानें पहले की ही भांति बंद रहेंगी. इन्हें खोलने के निर्देश जारी नहीं किए गए हैं.

रायपुर: प्रदेश में सोमवार (4 मई) से शराब दुकानें खुलने वाली है. वहीं शराब दुकानें खोलने को लेकर महिलाओं में खासा नाराजगी दिख रही है. ETV भारत से बातचीत में महिलाओं ने बताया कि, 'लॉकडाउन के दौरान शराबबंदी थी, जिसकी वजह से चारों और खुशियां थीं और शांति का माहौल था, लेकिन अब सरकार ने फिर से यह फैसला लिया जा रहा है कि शराब दुकान खोली जाएगी यह बेहद गलत है'.

वहीं महिलाओं का कहना है कि 'सरकार ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि, शराबबंदी की जाएगी. जिसके कारण महिलाओं का शत प्रतिशत वोट कांग्रेस के पक्ष में गया था और लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानें बंद थीं. लेकिन अब सरकार ने आदेश निकालकर सही नहीं किया है. इसे सरकार को वापस लेना चाहिए'.

प्रदेश सरकार ने विरोध के बीच शराब दुकानें खोले जाने का फैसला लिया है. विपक्षी दल भी इसका विरोध कर रहे हैं. हालांकि कोटवार और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शराब दुकानें खोली जाएंगी. लेकिन ये देखना होगा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का कितना पालन होता है.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि इस बार ऑनलाइन शराब बिक्री की व्यवस्था भी की गई है. इससे शराब दुकानों पर ज्यादा भीड़ एकत्र ना हो सकें. वहीं उन्होंने कहा कि घनी बस्तियों में शराब दुकानें बंद रहेंगी. एक व्यक्ति को 2 बोतल शराब और चार बियर खरीदने की अनुमति होगी. हालांकि इस दौरान बार होटल और मॉल में स्थित शराब दुकानें पहले की ही भांति बंद रहेंगी. इन्हें खोलने के निर्देश जारी नहीं किए गए हैं.

Last Updated : May 4, 2020, 1:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.