रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं को ऐतिहासिक जनादेश मिला है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहली बार 19 महिलाएं जीतकर सदन में पहुंची हैं. विधानसभा चुनाव 2018 की बात की जाए तो 13 महिलाओं ने चुनाव जीता था. बाद में हुए उपचुनाव में 3 और महिलाएं निर्वाचित हुईं. इस तरह पिछले विधानसभा में कुल महिलाओं की संख्या 16 थी.
कितने युवा विधायक सदन में पहुंचे ? : युवा विधायकों की बात की जाए तो इस बार युवा विधायकों की संख्या पिछली बार से कुछ कम है. पिछली बार 15 युवा विधायक विधानसभा पहुंचे थे. जबकि इस बार 13 युवा विधायक जीत कर सदन तक पहुंचे हैं. वहीं 40 से 50 साल आयु वर्ग के विधायकों की बात की जाए, तो पिछली बार इनकी संख्या 22 थी. जो इस बार बढ़कर 31 पर हो गई है. इसके अलावा 51 से 60 वर्ष आयु के विधायकों की संख्या पिछली बार 34 थी, जो इस बार घटकर 25 पर आ गई है. वहीं 61 से 80 वर्ष आयु के विधायकों की संख्या इस बार ज्यादा है. पिछली बार 61 से 80 वर्ष आयु के बीच 19 विधायक थे. जबकि इस बार विधायकों की संख्या बढ़कर 21 पहुंच गई है.
आयु | 2018 | 2023 |
25 से 30 | 03 | 01 |
31 से 40 | 12 | 12 |
41 से 50 | 22 | 31 |
51 से 60 | 34 | 25 |
61 से 70 | 14 | 18 |
71 से 80 | 05 | 03 |
दोनों ही दलों ने महिलाओं को दिया मौका : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दोनों ही दलों ने महिलाओं को केंद्रित रखते हुए घोषणा की थी.इन घोषणाओं का दोनों ही दलों में विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट वितरण पर भी असर देखने को मिला. बीजेपी ने जहां एक ओर 15 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतरा. तो वहीं कांग्रेस ने इससे आगे बढ़कर 18 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया. इनमें से बीजेपी की 8 और कांग्रेस की 11 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव जीता है. इस तरह इस बार की विधानसभा में कुल 19 महिला विधायक पहुंची हैं.
कैसा रहेगा विधानसभा का सत्र ? : 19 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके लिए विधानसभा परिसर के अंदर से लेकर बाहर तक कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.19 दिसंबर से शुरू होने वाले सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर नए विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. उसी दिन विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया भी पूरी होगी. दूसरे दिन राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा. भाषण के बाद कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा. सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से प्रथम अनुपूरक अनुमान पेश किया जाएगा. जिसे आखिरी दिन की चर्चा के बाद पारित किया जाएगा.