रायपुर: रेल यात्रियों की सुविधा और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, जिसके तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 08237/08238 कोरबा, अमृतसर और बिलासपुर सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 अक्टूबर से 29 नवंबर 2020 तक होगा.
- यह सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन कोरबा से अमृतसर तक हर मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को 20 अक्टूबर से 27 नवंबर 2020 तक चलेगी.
- इसी तरह विपरीत दिशा में 08238 अमृतसर से बिलासपुर सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को अमृतसर से 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी.
- इस सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा हटिया और कुर्ला के बीच 6 फेरों के लिए 23 अक्टूबर से दी जा रही है.
पढ़ें: छपरा-दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन शुरू करने की तैयारी, 13 अक्टूबर से कर सकेंगे सफर
- रेल यात्रियों की सुविधा और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 02812/02811 हटिया-कुर्ला-हटिया सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों को 23 अक्टूबर से 29 नवंबर तक दी जा रही है.
- यह गाड़ी 02812 हटिया कुर्ला सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को हटिया से 23 अक्टूबर से 27 नवंबर 2020 तक चलेगी.
- इसी तरह विपरीत दिशा में भी 02811 कुर्ला हटिया सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हर रविवार को कुर्ला से 25 अक्टूबर से 29 नवंबर 2020 तक चलेगी.
12 मई से चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेन
बता दें कि राजधानी होते हुए 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. रायपुर से दिल्ली के लिए भी 12 मई से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं और यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश में 3 ट्रेनें भी चलाई जा रही है. त्योहारी सीजन नजदीक आने की वजह से और पहले के ट्रेन परिचालन को देखते हुए रेलवे अब लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है.
यात्रियों की सुरक्षा के लिए किया गया इंतजाम
लगातार बढ़ रहे यात्रियों की संख्या और त्योहार के सीजन को देखते हुए अब और गाड़ी चलाई जाने की बात भी सामने आ रही है. साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टि से भी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. जिसमें यात्रियों के बैग और यात्रियों को सैनिटाइज करने के बाद ही रेलवे स्टेशन के अंदर और रेलवे स्टेशन के बाहर जाने दिया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के बाहर और अंदर जाते वक्त भी यात्रियों के थर्मल स्कैनिंग और यात्रियों के टिकट की जांच की जा रही है. वहीं यात्रियों को ट्रेन आने से 3 घंटा पहले ही रेलवे स्टेशन भी बुलाया जा रहा है. ताकि यात्रियों की स्वास्थ्य परीक्षण होने के बाद ही उन्हें रेलवे स्टेशन के अंदर जाने दिया जाए.