रायपुर: प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम विदर्भ और उसके आसपास के ऊपर 0.9 किलोमीटर पर स्थित है. यहां से एक द्रोणिका मराठवाड़ा, अंदरूनी कर्नाटक और तमिलनाडु से होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक स्थित है, जिसके प्रभाव से कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. वहीं कहीं-कहीं पर तेज हवाएं चल सकती हैं. एक-दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
![weather change again in raipur chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-mousam-update-rtu-cg10001_24042020111326_2404f_00582_711.jpg)