रायपुर: प्रदेश सरकार ने 2 जनवरी यानी कि गुरुवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती पर ऐच्छिक अवकाश घोषित किया है. ऐच्छिक अवकाश घोषित करने की अधिसूचना मंत्रालय, महानदी भवन के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी की गई है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ राज्य अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात कर प्रदेश में गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर दो जनवरी को ऐच्छिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी.