रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में बाजार लगाया गया था. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इस बाजार में सबके बैठने के लिए अलग-अलग जगह निश्चित की गई थी. इसके कुछ ही दिनों बाद यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं.
जिले में शासन और प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. शासन की समझाइश के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. साइंस कॉलेज मैदान में लगाए गए अस्थाई बाजार में लोग सावधानी बरतने के बजाए भीड़ लगाने लगे हैं.