रायपुर: जयस्तंभ चौक पर चाकूबाजी और हत्या की वारदात के बाद गोलबाजार थाने का थाना प्रभारी विनीत दुबे को हटा दिया गया है. विनीत दुबे की जगह केके बाजपेई को गोलबाजार थाने की जिम्मेदारी दी गई है. विनीत दुबे को तेलीबांधा थाना का प्रभारी बनाया गया है. तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू को साइबर सेल भेजा गया है. वहीं अशफाक अहमद अंसारी को थाना राखी का प्रभारी बनाया गया है.
![Vineet Dubey was removed from the post and made in-charge of Telibandha.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-04-transfar-list-img-7208443_14102020185847_1410f_03526_1008.jpg)
शहर में लगातार चाकूबाजी की घटना बढ़ते जा रही है और 2 दिन पहले राजधानी रायपुर के हृदयस्थल कहे जाने वाले जयस्तंभ चौक पर खुलेआम चाकूबाजी की घटना हुई थी. वारदात में चार आरोपी ने एक युवक को चाकू मारा था, जिसके बाद से पुलिस विभाग में मीटिंग का दौर शुरू हो गया है.
घटनाओं पर अंकुश लगाने के दिशा-निर्देश
आईजी आनंद छाबड़ा और एसएसपी रायपुर अजय यादव द्वारा एडिशनल एसपी रायपुर, एडिशनल एसपी ग्रामीण, एडिशनल एसपी क्राइम के साथ सभी थानों के सीएसपी और टीआई के साथ बैठक ली गई. लगातार बढ़ रहे घटनाओं पर अंकुश लगाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.