रायपुर: देश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन लागू है जिससे गरीब तबके की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है ऐसे ही लोगों की बिगड़ी स्थिति को पटरी पर लाने ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत काम शुरू कर दिया गया है.
अभनपुर में मनरेगा के तहत गांवों में तालाब निर्माण और गहरीकरण का कार्य करवाया जा रहा है जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीणों को रोजगार मिला है. डेढ़ महीने बाद एक बार फिर से रोजगार मिलने से ग्रामीण काफी खुश है.
ग्रामीण की मानें तो काम शुरू होने से अब उन्हें काफी राहत मिली है अब उन्हें रोजी-रोटी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.