अभनपुर/रायपुर: लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू है. बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के कार्यों के संचालन पर रोक लगी है. लेकिन अभनपुर के पारागांव स्थित रेत घाट में रेत खनन की अनुमति लेकर मुरम खनन किया जा रहा था. पारागांव के जनपतिनिधियों ने बताया कि गांव में रेत ठेकेदार रेत निकासी की अनुमति लेकर मुरम का परिवहन कर रहा था. जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है.
वहीं गांव के सरपंच प्रतिनिधि और पंच ने रेत घाट पहुंचकर मुरम की निकासी बंद करने के लिए ठेकेदार को कहा, लेकिन ठेकेदार ने जनप्रतिनिधियों को धमकी दे दी. जिस पर जनप्रतिनिधियों ने गोबरा नवापारा थाना में इसकी शिकायत की.
पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन हाइवा थाना लाया है. वहीं अभनपुर एसडीएम ने आगे की कार्रवाई नायब तहसीलदार को सौंप दिया है.
पढ़ें- रायपुर: गार्डन हटाकर आवासीय भवन बनाए जाने का विरोध कर रहे वार्डवासी
जनप्रतिनिधियों का पुलिस पर आरोप
वहीं पारागांव के सरपंच प्रतिनिधि, उपसरपंच और पंचों का आरोप है कि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की. ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाईं. उपसरपंच के साथ ही पंचों को भी चोट आई है.
अभद्रता नहीं की गई: पुलिस
गोबरा नवापारा थाना प्रभारी राकेश ठाकुर से जब ETV भारत ने बात कि तो उन्होंने बताया कि लोग ज्यादा आए थे और लॉकडाउन की वजह से धारा 144 लागू की गई है. जिसकी वजह से लोगों को घर वापस जाने के लिए कहा गया और पुलिस के अभद्रता किए जाने से इनकार कर दिया.