ETV Bharat / state

CM Bhupesh Baghel: भेंट मुलाकात में की गई घोषणाएं पूरी हुईं या नहीं, मुख्यमंत्री जारी करें श्वेत पत्र: विजय शर्मा - प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर सवाल उठाए हैं. विजय शर्मा ने भेंट मुलाकात के दौरान की गई घोषणाओं पर भी सवाल उठाए हैं. साथ ही उनके बारे में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.bhent mulaqat

CM Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 4:48 PM IST

भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा

रायपुर: भेंट मुलाकात कार्यक्रम में की गई घोषणाओं को झूठा वादा करार देते हुए, भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने बघेल सरकार को कटघरे में खड़ा किया. विजय शर्मा ने अब तक हुई घोषणाओं के बजट में शामिल नहीं किए जाने, क्षेत्र की जनता और युवाओं से किए गए वादों को लेकर भी सवाल पूछे हैं. प्रदेश में अब तक हुए भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर, श्वेत पत्र भी जारी करने की मांग उठाई है. विजय शर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है.

'भेंट मुलाकात नहीं, डांट फटकार कार्यक्रम': प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिर से जनता के बीच जा रहे हैं. पहले जो उनका भेंट मुलाकात कार्यक्रम चलता था, वह भेंट मुलाकात नहीं डांट फटकार का कार्यक्रम होता था. फिर भी उसमें जो घोषणा की उन्होंने, क्या वह पूरी हुईं. उसमें करोड़ों रुपए की ऐसी कई घोषणाएं हैं जिसका बजट में भी कोई प्रावधान नहीं है. उन घोषणाओं के बारे में कोई चर्चा भी कभी नहीं हुई. अब नया दौरा शुरू हो रहा है. मेरा प्रश्न यह है कि पुरानी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जितनी घोषणा की गई थी. उसका क्या हुआ. इसके संदर्भ में एक श्वेत पत्र अपने उन प्रवासों के संबंध में मुख्यमंत्री को जारी करना चाहिए, ताकि सबको समझ में आए कि पहले क्या हुआ और अब क्या होने वाला है."

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घुमका और बेलगांव में की भेंट मुलाकात, लोगों की सुनी समस्याएं

जनता के बीच, जनता के हित की बात: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 मई 2022 को राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी, जिसका नाम भेंट मुलाकात कार्यक्रम रखा गया था. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और गांवों में रात भी रुके. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य था कि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं व्यक्तिगत रूप से सुनी जाएं और उसका समाधान तुरंत ही कर दिया जाए.

भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा

रायपुर: भेंट मुलाकात कार्यक्रम में की गई घोषणाओं को झूठा वादा करार देते हुए, भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने बघेल सरकार को कटघरे में खड़ा किया. विजय शर्मा ने अब तक हुई घोषणाओं के बजट में शामिल नहीं किए जाने, क्षेत्र की जनता और युवाओं से किए गए वादों को लेकर भी सवाल पूछे हैं. प्रदेश में अब तक हुए भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर, श्वेत पत्र भी जारी करने की मांग उठाई है. विजय शर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है.

'भेंट मुलाकात नहीं, डांट फटकार कार्यक्रम': प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिर से जनता के बीच जा रहे हैं. पहले जो उनका भेंट मुलाकात कार्यक्रम चलता था, वह भेंट मुलाकात नहीं डांट फटकार का कार्यक्रम होता था. फिर भी उसमें जो घोषणा की उन्होंने, क्या वह पूरी हुईं. उसमें करोड़ों रुपए की ऐसी कई घोषणाएं हैं जिसका बजट में भी कोई प्रावधान नहीं है. उन घोषणाओं के बारे में कोई चर्चा भी कभी नहीं हुई. अब नया दौरा शुरू हो रहा है. मेरा प्रश्न यह है कि पुरानी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जितनी घोषणा की गई थी. उसका क्या हुआ. इसके संदर्भ में एक श्वेत पत्र अपने उन प्रवासों के संबंध में मुख्यमंत्री को जारी करना चाहिए, ताकि सबको समझ में आए कि पहले क्या हुआ और अब क्या होने वाला है."

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घुमका और बेलगांव में की भेंट मुलाकात, लोगों की सुनी समस्याएं

जनता के बीच, जनता के हित की बात: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 मई 2022 को राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी, जिसका नाम भेंट मुलाकात कार्यक्रम रखा गया था. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और गांवों में रात भी रुके. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य था कि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं व्यक्तिगत रूप से सुनी जाएं और उसका समाधान तुरंत ही कर दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.