रायपुर: रायपुर में विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की 3 दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है. ये बैठक 26 जून तक चलेगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कई केंद्रीय पदाधिकारी रायपुर पहुंच चुके हैं. ये बैठक रायपुर के माहेश्वरी भवन में आयोजित की गई है. बता दें कि ये बैठक 20 साल बाद हो रही है.
"तीन दिवसीय बैठक में संगठन के 60 वर्ष पूरे होने पर लक्ष्य तय किया जाएगा. साथ ही लक्ष्य प्राप्ति को लेकर कार्ययोजना तैयार किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद अपने सेवा कार्यों को जारी रखने के साथ ही धर्मांतरण, लव जिहाद, गौहत्या और मंदिरों के सरकारी अधिग्रहण से मुक्ति पर चर्चा करेगा." मिलिंद परांडे, राष्ट्रीय महामंत्री, विश्व हिंदू परिषद
संगठन के विस्तार पर होगी चर्चा: तीन दिवसीय बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर भी चर्चा की जाएगी. वर्तमान में संगठन के समर्थकों की संख्या 72 लाख है. इसे 1 करोड़ तक ले जाने की योजना बनाई जाएगी. वर्तमान में देश में विश्व हिंदू परिषद की 65 हजार समितियां है, जिनको 1 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा जाएगा. पिछली केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल ने बैठक में यह निर्णय लिया था कि सभी संत देशभर में घर-घर जाकर हिंदू समाज का जन जागरण करेंगे. साथ ही जातिगत भेदभाव को मिटाने का काम करेंगे. इसके अलावा बजरंग दल के कार्यकर्ता आने वाले दिनों में शौर्य यात्रा निकालेंगे. बता दें कि इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ आर एन सिंह और केंद्रीय कार्यालय सीनियर एडवोकेट आलोक कुमार के अतिरिक्त देश भर से लगभग 200 पदाधिकारी शामिल होंगे.