रायपुर: शुक्र एक सौम्य और चमकीला ग्रह है. यह ग्रह वृषभ और तुला राशि का स्वामी है. यह ग्रह भौतिक सुख, सुविधा, आराम और जीवन को सभी तरह के सुखों, समृद्धि और आनंद से परिपूर्ण करता है. अगर शुक्र ग्रह शक्तिशाली हो तो व्यक्ति के जीवन में सभी तरह के सुख आते हैं. जब शुक्र ग्रह कमजोर हो तो कोई भी सुख परिपूर्ण रूप में प्राप्त नहीं होता.
सर्वार्थ सिद्धि योग में होगा वक्रीय: 23 जून रविवार के दिन सावन शुक्ल की पंचमी उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र, परिघ योग बालव और कौलव करण कर्क राशि की चंद्रमा और रविवार के शुभ प्रभाव में वक्रीय होगा. ये सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग में सुबह 7:04 में वक्रीय हो जाएगा. यह ग्रह अपने समस्त तेजबल और गुण के साथ वक्रीय होने के गुणधर्म को अपनाएगा. इसका सभी राशियों पर अलग अलग प्रभाव पड़ने वाला है.
जानिए आपकी राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव
- मेष राशि: शुक्र के वक्रीय होने पर अध्ययन में बाधा आ सकती है. चिंतन में बाधा आ सकती है. नवीन विचारों का टकराव हो सकता है. संयम से काम करें. मनोविनोद के अवसर आएंगे.
- वृषभ राशि: साहस और पुरुषार्थ से कार्य बनेंगे. संकल्प सिद्धि से कार्य पूर्ण होंगे. विनम्रता से चलें.
- मिथुन राशि: वाणी विलास योग बन रहा है. संयमित वाणी का उपयोग करें.
- कर्क राशि: व्यक्तित्व का विकास होकर रहेगा. व्यक्तित्व सकारात्मक होकर सामने आएगा. विचारों में टकराहट हो सकती है.
- सिंह राशि: मेहनत से विकास होगा. सीखने जानने और समझने का अवसर मिलेगा. व्यक्तित्व नए आयाम से विकसित होगा. पुरुषार्थ से लाभ मिलेगा. सक्रियता सकारात्मक होगी.
- कन्या राशि: व्यय प्रधान समय. खर्च की अधिकता रहेगी. ऊर्जा और समय का सदुपयोग करें.
- तुला राशि: आय के स्रोत बढ़ेंगे. आमदनी से लाभ. पराक्रम पुरुषार्थ से कार्य बनेंगे.
- वृश्चिक राशि: मेहनत मशक्कत और श्रम से सफलता के सुयोग बनेंगे. आधारभूत चीजों का ध्यान रखें. संयम से लाभ मिलेगा.
- धनु राशि: वाहन सावधानी से चलाएं. वाहन चलाते समय सावधान रहें. दुर्घटना के योग. शारीरिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
- मकर राशि: स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पुरानी बीमारियों का विशेष ध्यान रखें. वाहन चलाने में विशेष सतर्कता रखें.
- कुंभ राशि: जीवन साथी का सहयोग मिलेगा. मित्रों का साथ मिलने की संभावना. सप्तम शुक्र आपको गतिशील रखेगा.
- मीन राशि: ऋण संबंधी सावधानी रखें. पूरी तरह से सम्मान के साथ चलें. रोग ऋण और शत्रुओं पर किसी भी किस्म की लापरवाही करना ठीक नहीं होगा.