रायपुर: राजधानी में सब्जियों के दाम पिछले कई दिनों से स्थिर हैं. आलू, बैंगन करेला, फूलगोभी, गांठगोभी, लौकी, कद्दू, शिमला मिर्च, बरबटी, लाल भाजी, पालक भाजी, मूली जिमीकांदा, चुकंदर, मटर 20 रुपये किलो है. प्याज 15 रुपये किलो मिल रहा है. टमाटर 5 रुपये किलो है. भिंडी 40 रुपये है. अदरक 80 रुपये किलो है. मार्केट में हरी मिर्च 60 रुपये में एक किलो बिक रही है. भाजियों की बात करें तो मेथी भाजी के रेट 40 रुपये किलो है. गाजर भी 40 रुपये में 1 किलो मिल रहा है. मसाले में लहुसन का रेट भी ठीक ही है. 1 किलो लहसुन 60 रुपये किलो मिल रहा है. गर्मी धीरे धीरे बढ़ रही है. हालांकि धनिया पत्ती अभी 40 रुपये किलो ही है.
Petrol Diesel Price Today Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल रेट
आज फलों के दाम: शनिवार को त्योहार को देखते हुए सब्जी मंडी में फल और कंदमूल के दाम बढ़ गए थे. वहीं दाम आज भी बने हुए हैं. सेव 120 से 150 रुपये रुपए किलो बिक रहा है. केला 60 से 80 रुपये दर्जन मिल रहा है. अनार 120 रुपए किलो है. संतरा 60 से 80 रुपए किलो बिका. अमरूद के दाम भी बढ़े हैं. 40 रुपये किलो मिल रहा है. मौसंबी 80 रुपए किलो, अंगूर 120 रुपए और चीकू 100 रुपये किलो मिल रहा है.
Gold Rate in Raipur: रायपुर में सराफा बाजार में बनी हुई है स्थिरता
छत्तीसगढ़ का मौसम कई सब्जियों और फलों के लिए काफी उपयुक्त है. यही वजह है कि अब यहां लीची, काजू और कॉफी की खेती भी बड़े पैमाने पर हो रही है. सरगुजा के मैनपाट में काफी मात्रा में लीची का उत्पादन किया जा रहा है. कोरबा के करतला में काजू की खेती कर किसान लाभ कमा रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP