रायपुर: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान युवकों की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार को सिंधिया रायपुर एक निजी होटल में केंद्रीय बजट से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उसकी दौरान होटल के बाहर कुछ लोग काले कपड़े में थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें कांग्रेस का कार्यकर्ता समझा और उनकी पिटाई कर दी. क्योंकि कांग्रेस ने सिंधिया के दौरे का विरोध करने और उन्हें काले झंडे दिखाने का ऐलान किया था. इसी को लेकर काले कपड़े में दिख रहे युवकों की बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. उसके बाद हंगामा बढ़ गया. बीच बचाव में उतरी पुलिस की राजेश मूणत के साथ बहस हो गई. मूणत पर आरोप है कि उन्होंने सिटी एसपी तारकेश्वर पटेल को गाली दे दी. इस बवाल के बाद पुलिस ने राजेश मूणत को गिरफ्तार कर लिया और विधानसभा थाने लेकर चली गई.
मूणत पर कार्रवाई का बीजेपी कर रही है विरोध
राजेश मूणत को गिरफ्तार किए जाने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में गु्स्सा है. उन्होंने विधानसभा थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान बीजेपी नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच वार्ता हुई. लेकिन वह असफल रही. जिसके बाद बीजेपी ने विधानसभा थाने का घेराव जारी रखा. अब इस मामले में बीजेपी, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी. उसके बाद भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है. तो बीजेपी सोमवार को रायपुर बंद का आह्वान करेगी.
कांग्रेस की भाषा बोलते थे अब भाजपा जैसा बोल रहे सिंधिया, पीएम को खुश करने दे रहे ऐसे बयान : दीपक बैज
मूणत ने लगाया मारपीट का आरोप थाने में हंगामा
विधानसभा थाने से मूणत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें पुलिस द्वारा मारपीट का आरोप लगाया गया है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, उसके बाद बड़ी संख्या में भाजपाई विधानसभा थाने पहुंच गए. इस तरह शनिवार को मूणत पर कार्रवाई के खिलाफ सियासी संग्राम जारी रहा. छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी बड़े नेता मूणत पर हुई कार्रवाई के खिलाफ सरकार और पुलिस का विरोध कर रहे हैं. शनिवार देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और बृजमोहन अग्रवाल भी विधानसभा थाने पहुंचे और पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया.
बीजेपी करेगी रायपुर बंद
शनिवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक , प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय , पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह , राजसभा सांसद राम विचार नेताम , पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ नेता विधानसभा थाना पहुंचे. आज भाजपा दोपहर 3 बजे रायपुर जिला भाजपा कार्यालय से रैली निकालकर राजभवन राज्यपाल को ज्ञापन देने पहुंचेगी और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करेगी. भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ दुर्व्यवहार किया है. जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो पुलिस जबरदस्ती भाजपा कार्यकर्ताओं और पूर्व मंत्री को पकड़ कर विधानसभा थाने ले आई. हमारे नेताओं के कहने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा अपने उन अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसमें हमारे नेताओं के साथ दुर्व्यवहार किया है. जिसको लेकर अभी भी हमारे कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन में बैठे हुए हैं. 24 घंटे के अंदर पुलिस विभाग द्वारा अगर उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो बीजेपी रायपुर बंद का आह्वान करेगी.