रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल (question hour in chhattisgarh assembly) में अजय चंद्राकर के सवाल का उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने जवाब दिया. उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए विभाग ने विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन शिक्षा का निर्देश जारी किया था. तीसरी लहर का प्रभाव कम होने के कारण विभाग ने अलग से आदेश जारी कर पुराना निर्देश वापिस ले लिया. उमेश पटेल ने ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों की वास्तविक संख्या बताने में असर्मथता व्यक्त की. पटेल ने बताया कि इस बार परीक्षाएं ऑफलाइन मोड (Exams Offline Mode) में होंगी. इसके बाद विधायक चंद्राकर ने परीक्षा आयोजित करने के संबंध में क्या निर्देश दिये गए हैं. इसको लेकर सवाल किया ? साथ ही विद्यार्थियों की संख्या, ऑनलाइन परीक्षा और मॉनीटरिंग के परिणाम तथा उसके आधार पर भी सवाल किये.
ये भी पढ़ें- सदन में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हंगामा, वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगा विपक्ष ने किया वॉक आउट
मंत्री उमेश पटेल ने दिया जवाब
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल (Higher Education Minister Umesh Patel) ने बताया कि पाठ्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई कटौती नहीं की गई है. प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों के अंतर्गत 3 लाख 67 हजार 099 छात्र अध्ययनरत हैं. ऑनलाइन शिक्षा में शामिल विद्यार्थियों की संख्या दिया जाना, किसी भी प्रकार से संभव नहीं. मॉनीटरिंग के परिणाम के बाद ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित किया गया है. परिणाम संस्था स्तर की संकलित जानकारी के आधार पर तय किया गया है.