रायपुर: केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के लिए कई मांगें रखी हैं. उन्होंने अंबिकापुर को रायपुर, बिलासपुर के अलावा वाराणसी और पटना से भी जोड़े जाने की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि सरगुजा कनेक्टिविटी के लिहाज से वंचित क्षेत्र है, ऐसे समय में यातायात के नए साधन की उपलब्धता से इस संभाग की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरी किया जाना जरूरी है.
बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू, रायपुर एयरपोर्ट पर कम होगा दबाव
उड़ान 4.1 योजना
उड़ान 4.1 योजना के तहत केंद्र ने देशभर में 196 हवाई मार्गों के लिए टेंडर जारी किया है. इसमें छत्तीसगढ़ से रायपुर-अंबिकापुर और बिलासपुर-अंबिकापुर वायु सेवा शुरू किए जाने को लेकर भी टेंडर जारी किया गया है. रेणुका सिंह ने हरदीप पुरी को बिलासपुर से जबलपुर, प्रयागराज, नई दिल्ली के लिए फ्लाइट्स उपलब्ध कराए जाने पर आभार जताते हुए कहा कि सरगुजा से भी हवाई सेवा प्रारंभ किए जाने की मांग लोग समय-समय पर करते रहे हैं. यह खुशी की बात है कि उड़ान 4.1 योजना के तहत रायपुर-अंबिकापुर और बिलासपुर-अंबिकापुर वायु सेवा शुरू करने के लिए टेंडर जारी किया गया है.
रेणुका सिंह का बघेल पर हमला, कहा-भूपेश बघेल को झूठ बोलने की आदत
इस साल मार्च से बिलासपुर से भी हवाई सेवा हुई है शुरू
छत्तीसगढ़ में रायपुर के बाद जगदलपुर से हवाई सेवा शुरू हुई थी और अब 1 मार्च से बिलासपुर के चकरभाठा स्थित बिलासा बाई एयरपोर्ट से भी हवाई सेवा शुरू कर दी गई है. फिलहाल बिलासपुर से दिल्ली की फ्लाइट शुरू हो चुकी है. ऐसे में रायपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आने के आसार हैं.