रायपुर: छत्तीसगढ़ दौरे पर आए केंद्र के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा सोमवार की सुबह रायपुर पहुंचे. वे सुबह 9 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट से वह भाजपा प्रदेश कार्यालय के लिए रवाना हुए. उन्होंने भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली. भानु प्रताप वर्मा का आज आकांक्षी जिले कांकेर दौरे का कार्यक्रम है. वे कांकेर में विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
यह भी पढ़ें: आकांक्षी जिलों का दौरा करने चार केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा
केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने बताया ''दो दिवसीय दौरे पर आज मैं रायपुर आया हूं. आकांक्षी जिलों की समीक्षा की जाएगी. अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी. कौन सा विभाग पिछड़ रहा है, क्या समस्या है, विकास के कार्यों की क्या स्थिति है इन सब पर चर्चा की जाएगी. विभागीय अधिकारियों से चर्चा करने के बाद जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की जाएगी.''
रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध की वजह से बढ़ रही महंगाई: महंगाई के मुद्दे पर केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि जिस तरह से यूक्रेन रूस का युद्ध चल रहा है, उसका असर देश में महंगाई के रूप में पड़ रहा है.
भारत अखंड था और आगे भी रहेगा: मोहन भागवत के 15 साल में अखंड भारत के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत अखंड था और आगे भी रहेगा. 15 साल में कैसे काम करना है, इसकी समीक्षा की जाएगी.
प्रदेश में नहीं है कोयले की कमी: कोयला की कमी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उद्योगों को कोयला नहीं मिल रहा है. यह समझ से परे है. कुछ समय पहले ही कोयला मंत्री से बात हुई है. उन्होंने कहा है कि कोयले की कमी नहीं है बल्कि कोयला एक्सेस है. राज्य सरकार और उद्योग जितना कोयला मांगेंगे, उतना मिलेगा.