रायपुर: यूनिफाइड कमांड की बैठक राजधानी रायपुर में शुरू हो चुकी है. बैठक में सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू, छत्तीसगढ़ डीजीपी अशोक जुनेजासी आरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, आईबी के उच्च अधिकारियों सहित नक्सल ऑपरेशन से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद है. बैठक में मानसून में नक्सल ऑपरेशन पर चर्चा हो रही है. जिसमें बजट सहित अन्य सुविधाओं और संसाधनों और चुनौतियां पर चर्चा की जाएगी.
नक्सल इलाकों में विकास कार्यों पर बातचीत: बैठक में नक्सल इलाकों में सड़क, पुल जैसे विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा. साथ ही बेहद अंदरूनी इलाकों में संचार के साधन, स्कूल, अस्पताल और बिजली जैसी जरूरतों को लेकर बातचीत होगी.
चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी: इसके अलावा इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी केन्द्रीय बलों के साथ साथ स्टेट पुलिस को भी देखनी है. इसलिए इन इलाकों में मतदान दलों की सुरक्षा अहम है. साथ ही चुनाव से पहले नक्सल घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है. जिसे देखते हुए बैठक के बाद जरूरी दिशानिर्देश भी जारी किया जा सकते हैं.
ऑपरेशन मानसून पर भी चर्चा संभव: बस्तर में छत्तीसगढ़ पुलिस का ऑपरेशन मानसून जारी है. ऑपरेशन मानसून के तहत पुलिस के जवान बारिश में भी सर्चिंग में निकलेंगे. DRG, STF और पैरामिलिट्री फोर्स की टीम पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन भी चलाएगी. पुलिस का मकसद बारिश के मौसम में फोर्स का मूवमेंट जारी रखना है. ताकि नक्सलियों को तैयारी का मौका ना मिले. यूनिफाइड कमांड की इस बैठक में ऑपरेशन मानसून को लेकर बेहतर तालमेल बनाने की कोशिश की जाएगी.