रायपुर : कोरोना से जंग में छत्तीसगढ़ की स्थिति ठीक है. यहां अधिकतर मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था और छत्तीसगढ़ में मरीजों को दिए जाने वाले ट्रीटमेंट की चर्चा देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हैं. इस विषय पर ETV भारत की टीम ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से खास बातचीत की. मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों और लॉकडाउन को लेकर विस्तृत जानकारी दी.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि 'हम सभी अपनी ओर से तैयारियां कर रहे हैं, लगातार हर जिले में अस्पताल खोले जा रहे हैं और उन्हें और ज्यादा सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि अगर कोई मरीज मिलता है, तो उसका इलाज जल्द से जल्द किया जाए. आपात स्थिति आती है, तो सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों से भी मदद ली जाएगी. रायपुर के मेकाहारा अस्पताल को कोविड 19 हॉस्पिटल के तौर पर तैयार किया जा रहा है.
टीएस सिंहदेव ने कहा कि जल्द ही एक और मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर जा सकता है. अब उनके डिस्चार्ज होने के बाद प्रदेश में केवल 10 ही मरीज बचेंगे, लेकिन हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम सभी सतर्कता से ही कोरोना वायरस से बच सकते हैं.
लॉकडाउन पर बोले सिंहदेव
लॉकडाउन को लेकर टीएस सिंहदव ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन करना जरूरी है. प्रदेश में कब तक लॉकडाउन रहेगा, इसका फैसला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लेंगे. अंतरराज्यीय सीमाओं के खुलते ही संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, जो चिंता का विषय है.
टेस्टिंग के काम में तेजी लाने की कोशिश
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह भी बताया कि हमारी कोशिश है कि हम जल्द से जल्द टेस्टिंग के काम में तेजी लाएं. ज्यादा से ज्यादा टेस्ट ही यह तय करेगा कि आखिर हम कितने सुरक्षित हैं. उन्होंने जनता से सतर्कता बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.