रायपुर: WHO की टीम ने आज राज्यों की स्थिति जानने के लिए स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा की. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही इस चर्चा में शामिल हुए. इस दौरान सिंहदेव ने बताया कि सभी विषयों पर WHO की टीम से चर्चा हुई है. हमने अपनी बात रखी और उनकी बातों को सुना.
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बताया कि खासकर तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. किस तरह की तैयारियां हैं ? आने वाले समय के लिए क्या प्लानिंग है और स्थिति यदि बिगड़ती है, तो उसके लिए क्या कुछ तैयारियां हैं. समाज में इसका क्या प्रभाव पड़ रहा है. समाज मे कहीं सामाजिक बहिष्कार जैसे प्रकरण तो नहीं हैं. इस पर भी चर्चा हुई.
WHO ने की छत्तीसगढ़ की तारीफ
सिंहदेव ने इस दौरान कहा कि WHO छत्तीसगढ़ की तारीफ की. ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह से नियंत्रण किया गया, उसको लेकर भी चर्चा की गई. बता दें कि कोविड-19 की महामारी इन दिनों न केवल छत्तीसगढ़ और देश बल्कि पूरे विश्व के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, जिससे निपटने के लिए सतर्कता की आवश्यकता है.