लोकसभा चुनाव पर बोले सिंहदेव
लोकसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव जैसी सक्रियता न होने के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि वो पूरी तरह से छत्तीसगढ़ में ही समाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि कई मीटिंग हो चुकी हैं और कई बैंठकें अभी होनी हैं. वे दोनों प्रदेशों में बैठकें कर रहे हैं. सिंहदेव ने कहा ओडिशा का प्रभार मिलने से वक्त बंट गया है. वहां अभी ज्यादा वक्त देने की जरूरत है.
कर्ज के आरोप पर क्या बोले
रमन सिंह के कर्ज के आरोप पर सिंहदेव ने कहा कि भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी सरकार ऐसी नहीं है, जो कर्ज न ले. सिंहदेव ने कहा कि 100 दिन में कांग्रेस सरकार ने बहुत काम किया है. मंत्री ने कहा कि बहुत काम हो रहा है.टीएस सिंह देव ने पूर्व की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए विकास कार्यों के लिए खर्च ही नहीं किए'. सिंहदेव ने कहा कि, 'सरकार का खजाना खाली नहीं होता है बल्कि रोटेट होता है'.
जब उनसे पूछा गया है कि, वर्तमान की कांग्रेस सरकार आरोप है कि पिछले 100 दिनों में विकास के सारे कार्य ठप कर दिए गए हैं. इसके जवाब में टीएस सिंहदेव ने कहा कि, 'जो कार्य पिछले 9 महीने में भाजपा की सरकार नहीं कर पाई. उस कार्य को प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत पिछले 100 दिनों में कांग्रेस सरकार ने कर दिखाया है'.
इसके अलावा बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू के स्टिंग ऑपरेशन मामले को लेकर उन्होंने नेताओं को नसीहत दी कि वे अब धोखे में न रहें कि उन्हें कोई देख नहीं रहा है आज लोग इतने हाईटेक हो गए हैं कि हर जगह तीसरी आंख उन पर रहती है'.